भाजपा व तृणमूल विरोधी शक्तियों को देंगे समर्थन
आसन्न पंचायत चुनाव में जीत कर दिखायेंगे अपनी ताकत बाताबाड़ी में माकपा का जलपाईगुड़ी जिला सम्मेलन मेटेली : आसन्न पंचायत चुनाव में वाम मोर्चा से बाहर जो दल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस का विरोध करते हैं, माकपा उनका समर्थन करेगी. शनिवार को मेटेली प्रखंड अंतर्गत बाताबाड़ी में माकपा के जलपाईगुड़ी जिला सम्मेलन को संबोधित करते […]
आसन्न पंचायत चुनाव में जीत कर दिखायेंगे अपनी ताकत
बाताबाड़ी में माकपा का जलपाईगुड़ी जिला सम्मेलन
मेटेली : आसन्न पंचायत चुनाव में वाम मोर्चा से बाहर जो दल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस का विरोध करते हैं, माकपा उनका समर्थन करेगी. शनिवार को मेटेली प्रखंड अंतर्गत बाताबाड़ी में माकपा के जलपाईगुड़ी जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने यह बात कही. उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि वाममोर्चा के बाहर भी कई राजनैतिक दल हैं जो भाजपा और तृणमूल दोनों को ही नापसंद करते हैं. जहां-जहां माकपा सांगठनिक रूप से कमजोर है
वहां- वहां वह ऐसे दलों के प्रत्याशियों को समर्थन देगी.
सम्मेलन के खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सूर्यकांत मिश्र ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल की सरकार ने पिछले सात साल से प्रदेश में आतंक कायम कर रखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वाम मोर्चा द्वारा जीती गयी सीटों को धन और पद देकर तृणमूल कांग्रेस ने खरीद लिया था. लेकिन इस बार के पंचायत चुनाव में असलियत सामने आ जायेगी. तृणमूल नेतृत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि यदि हिम्मत हो तो मुकाबले के लिए मैदान में आकर दिखायें. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर, काला धन, जीएसटी और महंगाई को लेकर चारों ओर से घिर गयी है. जनसभा में उपस्थित रहे वाम मोर्चा के राज्य चेयरमैन विमान बोस और जिला का दलीय नेतृत्व.
राजनीतिक प्रहारl चारा घोटाले में फैसले का दिलीप घोष ने किया स्वागत, कहा