मयनागुड़ी में लोगों ने बंद करायी शराब की दुकान

सड़क अवरोध कर पुलिस को कार्रवाई के लिए बाध्य किया आरोप : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ खोली गयी थी दुकान मयनागुड़ी : स्थानीय लोगों ने शराब विरोधी नागरिक मंच के बैनरतले आंदोलन कर एक शराब दुकान बंद करा दी. इस दौरान ग्रामीणों ने लाटागुड़ी के क्रांति मोड़ पर मंगलवार को जाम करके विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:18 AM

सड़क अवरोध कर पुलिस को कार्रवाई के लिए बाध्य किया

आरोप : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ खोली गयी थी दुकान
मयनागुड़ी : स्थानीय लोगों ने शराब विरोधी नागरिक मंच के बैनरतले आंदोलन कर एक शराब दुकान बंद करा दी. इस दौरान ग्रामीणों ने लाटागुड़ी के क्रांति मोड़ पर मंगलवार को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. लाटागुड़ी व मौलानी इलाके में सड़क अवरोध के चलते घंटों तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही. सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक, करीब ढाई घंटे तक चले अवरोध के बाद क्रांति आउटपोस्ट की पुलिस ने आंदोलनकारियों से बात की. उसके बाद पुलिस ने शराब की दुकान में ताला लगा दिया.
वहीं शराब की दुकान के मालिक और जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी नियमों का अनुपालन करते हुए दुकान खोली गई है. जबकि आंदोलनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देश के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के 500 मीटर के दायरे में किसी तरह की शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है. दुकान खोलने में इस निर्देश का पूरा-पूरा उल्लंघन किया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, अभी कई माह पहले भी लोगों ने इस दुकान में ताला लगा दिया था. उसके बाद प्रशासन के कई विभागों में इस दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बावजूद पिछले कई रोज से शराब की दुकान खुल गई है. इसी के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अवरोध खड़ा कर दिया. सड़क अवरोध के बाद मौके पर पहुंची क्रांति पुलिस ने दुकान में ताला लगा दिया.
शराब दुकान के मालिक अविनाश राय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ही इस दुकान को 500 मीटर के दायरे से बाहर रखा गया है. वैध कागजात के आधार पर ही दुकान खोली गई है. इस संबंध में जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के अधिकारी मानिक सरकार ने बताया कि दुकान के सभी कागजात वैध हैं. हालांकि इसके बावजूद शराब की दुकान के विरोध की वजह की पड़ताल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version