29 से सप्ताहव्यापी श्रीश्री कालिका पुराण ज्ञानयज्ञ
रामलाल अधिकारी सेवा समिति की पहल कथावाचन का चार जनवरी को समापन सिलीगुड़ी : साहित्यकार रामलाल अधिकारी सेवा समिति की पहल पर आगामी 29 दिसंबर से सप्ताहव्यापी श्रीश्री कालिका पुराण का आयोजन शुरु होने जा रहा है. यह ज्ञानयज्ञ 4 जनवरी को संपन्न होगा. मंगलवार को यह जानकारी सेवा समिति की विज्ञप्ति के जरिये दी […]
रामलाल अधिकारी सेवा समिति की पहल
कथावाचन का चार जनवरी को समापन
सिलीगुड़ी : साहित्यकार रामलाल अधिकारी सेवा समिति की पहल पर आगामी 29 दिसंबर से सप्ताहव्यापी श्रीश्री कालिका पुराण का आयोजन शुरु होने जा रहा है. यह ज्ञानयज्ञ 4 जनवरी को संपन्न होगा. मंगलवार को यह जानकारी सेवा समिति की विज्ञप्ति के जरिये दी गयी है. पुराण ज्ञानयज्ञ का लाभ उठाने के लिए समिति ने सभी श्रद्धालुओं व जिज्ञासुओं से आग्रह किया है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुराण के व्यास, भागवत प्रवीण उदयराज शास्त्री होंगे, जबकि मिरिक से पधारने वाले वरिष्ठ भजन गायक अनिल प्रधान अपनी टोली के साथ संगीतमय भजन की प्रस्तुति करेंगे. प्रत्येक दिन सुबह 9.30 बजे से संध्या 8.30 बजे तक पूजा अनुष्ठान के अलावा भजन व झांकियों की प्रस्तुति की जायेगी. उक्त जानकारी सेवा समिति के सचिव दावा बम्जन ने दी है.