रात 12 बजे के बाद बार खुले रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई

सख्ती. नये साल पर पुलिस कमिश्नर ने जारी की चेतावनी रात 11 बजे के बाद बार में नहीं लेना है ड्रिंक्स का ऑर्डर सिलीगुड़ी : नये साल के जश्न में जोश में होश खोनेवालों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर ने रात 12 बजे के बाद खुले रहनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:22 AM

सख्ती. नये साल पर पुलिस कमिश्नर ने जारी की चेतावनी

रात 11 बजे के बाद बार में नहीं लेना है ड्रिंक्स का ऑर्डर
सिलीगुड़ी : नये साल के जश्न में जोश में होश खोनेवालों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर ने रात 12 बजे के बाद खुले रहनेवाले बारों (मधुशालाओं) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
अंग्रेजी नववर्ष के आगमन में सिर्फ पांच दिन शेष हैं. नये साल के स्वागत में शहर सज-धज कर तैयार है. इस माहौल में लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने भी कर ली है. सिलीगुड़ी शहर किसी मामले में अब मेट्रो शहरों से पीछे नहीं है. सितारा होटलों से लेकर शॉपिंग मॉल, सिंगिंग बार, रेस्तरां कम बार सभी उपलब्ध हैं. शहर के सेवक रोड, हिलकार्ट रोड में होटल व सिंगिंग बारों में देर रात तक जाम छलकानेवालों का जमावड़ा लगता है.
एक तरफ राज्य की मुख्यमंत्री सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना चला रही हैं. शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ देर रात तक चलनेवाले ये बार सेफ़ ड्राइव सेव लाइफ की धज्जियां उड़ाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. बार मे बैठकर जी भर शराब पीने के बाद शहर की सड़कों पर लोग हुड़दंग और रफ ड्राइविंग करते नजर आते हैं और पुलिस इनकी सुरक्षा में.
यहां बता दे कि सभी बार रात के 12 बजे तक बंद करने का निर्देश पहले भी पुलिस प्रशासन ने दिया था, जिसका सही ढंग से पालन नहीं हुआ. उत्सव के इस माहौल में नशेड़ियों पर लगाम लगाने के आबकारी विभाग ने फिर एक बार को बंद करने का समय निर्धारित किया है. जारी निर्देश के अनुसार रात के 12 बजे तक सभी बार बन्द हो जाने चाहिए. 11 के बाद ड्रिंक्स के ऑर्डर नहीं लेने हैं. नियम का उल्लंघन करने पर बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बार का टाइमिंग आबकारी विभाग तय करता है. सभी को रात के 12 बजे बार बंद करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस प्रशासन भी बार पर नजर रख रहा है. 12 बजे के बाद खुला पाये जानेवाले बारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version