सिलीगुड़ी: ठाकुर बालक ब्रह्नाचारी, बरफानी महराज सहित अनेक संत और सुभाष चंद्र के दिवाने अभी भी मानने को तैयार नहीं कि सुभाष चंद्र बोस अब नहीं है. भारतीय सुभाष सेना के जन्मदाता संत सम्राट सुभाष ने इस संगठन की नींव 2002 में रखी थी.
यह कहना है भारतीय सुभाष सेना की अध्यक्षा अनिता सेना का. उन्होंने बताया कि नेताजी और संत सम्राट सुभाष की आयु, उम्र और कद-काठी में साम्यता है. इसलिए कुछ लोग उन्हें नेताजी मानते है. पाच जून को वें सिलीगुड़ी आयेंगे. सुभाष सेना की ओर से सूर्यसेन पार्क के पास महासम्मलेन का आयोजन किया गया है.
संत सम्राट सुभाष इस अधिवेशन में भ्रष्टाचार, गरीबी, आध्यात्म, राष्ट्र की समस्या आदि विषयों पर अपना विचार रखेंगे. उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की हम 117 जयंती मना रहे है और संत सम्राट सुभाष भी 117 साल के है. इस अधिवेशन में रामकृष्ण मिशन, अनुकूल ठाकुर, संतान दल, श्रीश्री बालक बह्नाचारी आदि धार्मिक संगठनों से को हमने आमंत्रित किया है.
अध्यक्षा ने आगे बताया कि हमारे संगठन के साथ शंकर सरकार का कोई संबंध नहीं है. हम उन्हें नहीं जानते. लिफलेट में कुछ त्रुटियां है, इसे लेकर हम लोगों से क्षमा चाहते है. प्रशासन से हमें अधिवेशन की अनुमति मिल गयी है.