13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई 10वीं में 70 छात्रों को मिला सीजीपीए टेन

सिलीगुड़ी: अत्यधिक प्रतियोगिता, अंकों के होड़, छात्रों में तनाव व आत्महत्या जैसे प्रयास को देखते हुये सीबीएसई ने 10 वीं में ग्रेट प्रणाली शुरू किया. उसे कई बार जीवन दान देने का भी प्रावधान है, ताकि छात्र उच्च शिक्षा की डिग्री ले पाये. ऐसे में कौन टॉपर है, यह पता लगाना मुश्किन है. लेकिन सीजीपीए […]

सिलीगुड़ी: अत्यधिक प्रतियोगिता, अंकों के होड़, छात्रों में तनाव व आत्महत्या जैसे प्रयास को देखते हुये सीबीएसई ने 10 वीं में ग्रेट प्रणाली शुरू किया. उसे कई बार जीवन दान देने का भी प्रावधान है, ताकि छात्र उच्च शिक्षा की डिग्री ले पाये. ऐसे में कौन टॉपर है, यह पता लगाना मुश्किन है. लेकिन सीजीपीए 10(क्यूमीलेटिव ग्रंट प्वाइंट एवरेज) इसका सर्वोत्कृष्ठ प्रदर्शन है, यह कहा जा सकता है.

ऐसे में सिलीगुड़ी महकमा के 18 सीबीएसई स्कूल के 1614 छात्रों के बीच 70 छात्रों को सीजीपीए 10 मिला. गत वर्ष 61 छात्रों को यह ग्रेड मिला था. 12 छात्रों को ईआईओपी(एलिजीबल फॉर इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस) मिला. इस बार का पास प्रतिशत 99.26 रहा, गत वर्ष का पास प्रतिशत 99.06 था. सर्वाधित सीजीपीए 10 दिल्ली पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ. इस विद्यालय से 25 छात्रों को यह ग्रेड मिला. इसके बार केंद्रीय विद्यालय बागडोगरा को.

इसे 16 सीजीपीए 10 मिले. 18 स्कूलों में से 10 स्कूलों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. गत एक दशक से सिलीगुड़ी मॉडल हाईस्कूल ने शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए अपना रिकोर्ड को कायम रखा है.

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम करने वाले स्कूल
बीएसएफ कदमतल्ला सीनियर सेकेंड्री स्कूल, ऑक्जेलियम कांवेंट, आर्मी स्कूल सुकना, जीडी गोयनका, एयरफोर्स स्कूल बागडोगरा, सिलीगुड़ी मॉडल हाईस्कूल, रॉयल एकेडमी, डीएवी, जर्मल्स एकेडमी और श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर विद्या निकेतन.

केंद्रीय विद्यालय बागडोगरा : गौड़ी गुप्ता, आदित्य कुमार, दीवाकर राय, दीक्षा कौशिक, नीतू, निहारिका, अनुपमा गुप्ता, शीतल, श्रेयाक्षी, सोनाली, शुभम देवनाथ, गार्गी सरकार, नेहा यादव, गरीमा कुमारी, शालिनी राजपूत और मौलिका सरकार.

जर्मल्स एकेडमी
अनुभव जोरदार, जोयी राय, राज दत्ता बसाक, सौम्यदीप बासु, शिवानी खेमका, अर्क प्रभा समादर, वैशाली मजूमदार और प्रीतम विश्वास.
आर्मी पब्लिक स्कूल सुकना
पद्मनाभा मंडल, इंद्राणी घोष, पलक अग्रवाल, शिखर गुप्ता, आरूषी खरब और गौरव कुमार.
केंद्रीय विद्यालय सेवक रोड
मधुमिता साहा, गौरव चक्रवर्ती और तनमय सिंह.
केंद्रीय विद्यालय सुकना
शालिनी चक्रवर्ती, सुमित वालिया और रोहित कुमार.
केंद्रीय विद्यालय बेंगडूबी
अमित कुमार सिंह, नेहा शर्मा और सौरभ शर्मा.
मोडेला केयर टेकर सेंटर एंड स्कूल
प्रिया वैद्य और रवि रौशन.
बीएसएफकदमतल्ला सीनियर सेकेंड्री स्कूल
जया झा और अनोय कुमार घोष
जीडी गोयनका
श्रेया सोनी और शुभम वरिष्ठ
एयर फोर्स स्कूल बागडोगरा
प्रियंका पांडेय और विशाल क्षेत्री.
डीएवी स्कूल
तपोधीर चक्रवर्ती
आर्मी पब्लिक स्कूल बेंगडूबी
स्निग्धा लाहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें