29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतपाल जी महाराज आज सिलिगुड़ी पहुंचेंगे

30 से दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन नववर्ष के मौके पर भक्तों को दिखायेंगे राह सिलीगुड़ी. आगामी 30 दिसंबर से मानव उत्थान सेवा समिति की सिलीगुड़ी इकाई की ओर से सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन मानव धर्म आश्रम, ग्राम मझुवा, सालूगाड़ा में आयोजित हो रहा है. सम्मेलन का समापन 31 दिसंबर […]

30 से दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन

नववर्ष के मौके पर भक्तों को दिखायेंगे राह

सिलीगुड़ी. आगामी 30 दिसंबर से मानव उत्थान सेवा समिति की सिलीगुड़ी इकाई की ओर से सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन मानव धर्म आश्रम, ग्राम मझुवा, सालूगाड़ा में आयोजित हो रहा है. सम्मेलन का समापन 31 दिसंबर को होगा.

सद्भावना सम्मेलन शाम छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा. इस आयोजन के लिए सतपाल जी महाराज शुक्रवार को सिलिगुड़ी पहुंचेंगे. नव वर्ष के आगमन में श्री महाराज जी सद्भावना सम्मेलन में अपने भक्तों को प्रवचन देंगे. सम्मेलन में भाग लेने के लिए दार्जिलिंग, डुआर्स, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, सिक्किम, भूटान, नेपाल से भक्तगण पधार रहे हैं.

सम्मेलन को सफल बनाने हेतु प्रभारी महात्मा अखिलेश भाई, महात्मा तारकेश्वरानंद, सिक्किम के पूर्व मंत्री गिरीश चंद्र राई, लक्ष्मण राई, भूपेंद्र गिरी, मीडिया विभाग के माधव बुराथोकी, मेघनाथ छेत्री, सागर मोहर, अमर महतो, श्याम रतन साहू सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. ट्राफिक व्यवस्था, इमरजेंसी, बिजली-पानी व्यवस्था, अतिथि तथा रात्रिकालीन सेवा जैसे चौसठ विभाग बनाकर जिम्मेवारी दी गयी है.

श्री महाराज जी कोलकाता और असम के तेजपुर के निकट सोलंग में दो-दिवसीय सद्भावना सम्मेलन करके 29 दिसम्बर को सिलिगुड़ी पहुंचेंगे. सिक्किम के पूर्व मंत्री गिरीश चंद्र राई की टोली बागडोगरा एयरपोर्ट से सालूगड़ा आश्रम तक उन्हें लायेगी. इस दौरान भक्तों व संत-महात्माओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. श्री महाराज जी को मानव सेवा दल गार्ड ऑफ ऑनर भी देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels