शिक्षिका के खाते से गायब हुए 55 हजार

आइआरसीटीसी के जरिये दो सप्ताह तक कटे टिकट जलपाईगुड़ी. आइआरसीटीसी की रेलवे टिकट बुकिंग की मदद से एक शिक्षिका के सैलरी अकाउंट से 55 हजार रुपये उड़ा लिये जाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार दोपहर को पीड़िता शिक्षिका निवेदिता वर्मा ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी. मामले की छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 5:40 AM
आइआरसीटीसी के जरिये दो सप्ताह तक कटे टिकट
जलपाईगुड़ी. आइआरसीटीसी की रेलवे टिकट बुकिंग की मदद से एक शिक्षिका के सैलरी अकाउंट से 55 हजार रुपये उड़ा लिये जाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार दोपहर को पीड़िता शिक्षिका निवेदिता वर्मा ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी. मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है मामला : शहर की शिल्प समिति पाड़ा निवासी निवेदिता वर्मा मारवाड़ी बालिका विद्यालय की शिक्षिका हैं.निवेदिता वर्मा के सैलरी अकाउंट से दिसंबर की सात तरीख से लेकर 21 तारीख तक आइआरसीटीसी के जरिये 55 हजार रुपये के टिकट काटे गये. शिक्षिका का दावा है कि वह अपने एटीएम कार्ड का कभी इस्तेमाल नहीं करती हैं. उनके परिवार का कोई सदस्य भी इस बीच बाहर नहीं गया है. यहां तक कि इतने रुपये एकांउट से निकल जाने के बावजूद उन्हें बैंक से कोई एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ है.
इसे लेकर विद्यालय की दूसरी शिक्षिकाओं व शिक्षाकर्मियों में असुरक्षा की भावना है. शुक्रवार दोपहर को विद्यालय की प्रधानशिक्षिका लक्ष्मी बागची को साथ लेकर पीड़िता शिक्षिका निवेदिता वर्मा ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी है. निवेदिता वर्मा ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को अपने सैलरी अकाउंट की पासबुक को अपडेट करवाया. पासबुक को अपडेट करते समय बैंक कर्मी ने उनसे पूछा कि इतने रुपये का टिकट कटवायी हैं.
आप कहां जा रही हैं? इस सवाल पर चौंकते हुए शिक्षिका ने अपनी पासबुक देखी. तब उन्हें इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला. उन्होने कहा कि बैंक की ओर से इसे लेकर कोई एसएमएस नहीं मिला है. अगर एसएमएस मिलता, तो वे पहले ही सतर्क हो जातीं.
नहीं मिली कोई शिकायत : बैंकइस संबंध में सरकारी बैंक मैनेजर अनादि विश्वास से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version