मुस्लिम अधिकारों का हो रहा हनन
बयान. तृणमूल मायनॉरिटी सेल की बैठक में मंत्री ने लगाया आरोप, कहा अल्पसंख्यकों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन सिलीगुड़ी : देश के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. राज्य सरकार इसके विरुद्ध आवाज उठा रही है. तृणमूल कांग्रेस मायनॉरीटी सेल के सांगठनिक सभा को […]
बयान. तृणमूल मायनॉरिटी सेल की बैठक में मंत्री ने लगाया आरोप, कहा
अल्पसंख्यकों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन
सिलीगुड़ी : देश के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. राज्य सरकार इसके विरुद्ध आवाज उठा रही है. तृणमूल कांग्रेस मायनॉरीटी सेल के सांगठनिक सभा को संबोधित करते हुए उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने ऐसा कहा. उनका इशारा खास तौर पर भाजपा शासित राज्यों की ओर था. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस मायनॉरिटी सेल की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में एक चर्चा सभा आयोजित की गयी.
यह सभा सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड दार्जिलिंग मोड़ के शिवनगर में आयोजित की गयी.
उत्तरबंगाल के विभिन्न इलाकों से आये मायनॉरीटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ ही कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जिला सांगठनिक नेता मदन भट्टाचार्य, दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष विकास सरकार, राज्य तृणमूल मायनॉरीटी सेल के सचिव नासिर अहमद, उत्तर बंगाल के पर्यवेक्षक गुलाम रब्बानी सहित अन्य उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए सचिव नासिर अहमद ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों की समस्यायों को सुना व समाधान के लिए आगे आयीं. सालूगाड़ा बौद्ध कम्युनिटी के सदस्य तासी दोर्जी लामा ने कहा कि इलाके में जमीन रहने के बावजूद शवदाह स्थल नहीं बन रहा है. मंत्री से इसे बनवाने की अपील की गयी.
इसके साथ ही सभा में पूरे उत्तर बंगाल की विभिन्न समस्यायें सामने आयीं, जिन्हें नोट किया गया है. सभी समस्यायों की छानबीन के बाद जल्द उनके समाधान का आश्वासन दिया गया. मंत्री ने राजस्थान में बंगाल के श्रमिक की हत्या के मुद्दे पर कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार के हाथों मजदूर वर्ग प्रताड़ित हो रहे हैं.