17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के जश्न में डूबने को तैयार सिलीगुड़ी

होटल, रेस्तरां, बार में जश्न की तैयारी देसी गानों पर विदेशी ठुमके भी लगेंगे सिलीगुड़ी : साल 2018 शुरू होने में अब मात्र कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. समय की घड़ी ज्यों-ज्यों करीब आ रही है त्यों-त्यों युवा मन का उमंग भी काफी मचलने लगा है. नये साल के जश्न में डूबने को पूरा […]

होटल, रेस्तरां, बार में जश्न की तैयारी

देसी गानों पर विदेशी ठुमके भी लगेंगे
सिलीगुड़ी : साल 2018 शुरू होने में अब मात्र कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. समय की घड़ी ज्यों-ज्यों करीब आ रही है त्यों-त्यों युवा मन का उमंग भी काफी मचलने लगा है. नये साल के जश्न में डूबने को पूरा सिलीगुड़ी भी तैयार है. इसके लिए राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने जहां बीते कई रोज पहले ही पूरे सिलीगुड़ी को लाइटों की चकाचौंध से दुल्हन की तरह सुसज्जित कर दिया गया है. वहीं, 2017 को बाय-बाय करने और 2018 का आलिंगन करने के लिए शॉपिंग मॉलों, होटलों, रेस्तराओं में भी खास तैयारी की गयी है.
नये साल का भव्य तरीके से स्वागत करने के लिए शहर के कई बड़े होटलों-रेस्तरांओं, सिंगिंग-डांसिंग बारों व बैंक्विट हॉलों में खास तैयारी की गयी है. जहां नये साल का जश्न अलग अंदाज में मनाया जायेगा.
यहां लाइट और म्यूजिक के तड़के से 31 दिसंबर (रविवार) की शाम सजेगी. साथ ही जाम छलकेंगे और देसी गानों पर विदेशी ठुमके भी खूब लगेंगे.
इसका लुत्फ उठाने टीन एजेर्स, युवा बेकरार हैं. जानकारी के अनुसार, नये साल के जश्न को खास अंदाज में मनाने के लिए आयोजकों ने नेपाल, गोवा, रूस से ऐसी युवतियों को खास तौर पर आमंत्रित किया है जो पोल डांस, फायर डांस, ट्रूप डांस और फैशन शो से महफिल को रंगीन कर सकें.
बिहार से भी पहुंचने लगे हैं लोग
न्यू ईयर की इन खास पार्टियों में शिरकत करने के लिए सिलीगुड़ी में केवल उत्तर बंगाल व सिक्किम-भूटान से ही नहीं, बल्कि अब पड़ोसी राज्य बिहार से भी भारी तादाद में लोग सिलीगुड़ी आने लगे हैं. इसकी खास वजह बिहार में शराबबंदी है. बिहार के पूर्णिया से चार दोस्तों की एक टोली शनिवार को ही सिलीगुड़ी पहुंच गये हैं. उनकी मानें तो नये साल का जश्न शराब के बिना अधूरा है. उनका कहना है कि चारों 31 दिसंबर की शाम और नये साल का लुत्फ सिलीगुड़ी के उत्तरायण टाउनशिप स्थित एक रेस्तरां में होनेवाली न्यू ईयर की पार्टी में उठायेंगे. इसके लिए चारों ने टिकटें भी बुक करा ली है. इसी तरह कटिहार, अररिया, किशनगंज, ठाकुरग‍ंज, भागलपुर व अन्य जगहों से बड़ी संख्या में रंगीनमिजाज किस्म के लोगों का सिलीगुड़ी में तांता लग चुका है.
पुलिस की भी रहेगी खास नजर
नये साल के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े इसके मद्देनजर न्यू ईयर की पार्टियों पर पुलिस की भी खास नजर रहेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो शांति और सुरक्षा के लिए एहतियात बरतना काफी आवश्यक है. इसके लिए पार्टी स्थलों के साथ-सात शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. रविवार रात के नौ बजे से ही पूरे शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जायेगी. खाकी वर्दी के साथ ही सादे वर्दी में भी पुलिस को हर जगह मुश्तैद किया जायेगा. नशे में धूत्त होकर काफी तेज रफ्तार बाइक-वाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. हालांकि इस बाबत पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह व डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी, ट्रॉफिक) सुनील कुमार यादव से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें