मालदा में शादी से इनकार पर लड़की के अपहरण की कोशिश
बचाने पहुंचे परिवार पर जानलेवा हमला... घायल मां मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मालदा : शादी के लिए तैयार नहीं होने पर एक लड़की के अपहरण की कोशिश की गयी. लड़की को बचाने पहुंचे उसके परिजनों पर लड़के और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया. इस घटना में लड़की की मां सरला रविदास गंभीर रूप […]
बचाने पहुंचे परिवार पर जानलेवा हमला
घायल मां मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मालदा : शादी के लिए तैयार नहीं होने पर एक लड़की के अपहरण की कोशिश की गयी. लड़की को बचाने पहुंचे उसके परिजनों पर लड़के और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया. इस घटना में लड़की की मां सरला रविदास गंभीर रूप से घायल हो गई एवं भाई राजू रविदास को प्रारंभिक इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया. यह घटना शनिवार सुबह मालदा के गाजोल थाने के रानीगंज में हुई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की का नाम रीमा रविदास (20) है. उसने बताया कि कई दिनों से ही गांव का युवक टूटू मल्लिक उसकी बहन झरना मल्लिक के जरिए शादी का प्रस्ताव दिया. लेकिन शादी से इनकार करने पर इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि शनिवार सुबह को टूटू मल्लिक ने रीमा के घर पर हमला कर दिया. रीमा पर जानलेवा हमले का प्रयास करने पर उसकी मां व भाई बचाने के लिए आगे आये. लड़के व उसके साथियों ने उनपर भी धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया.
यह देखकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गये. घायल मां व भाई को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसके भाई को छोड़ दिया गया एवं मां को मालदा मेडिकल कॉलेज में स्थानांतिरत कर दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है.
