18 आइपीएस काे पदोन्नति 43 का हुआ तबादला
सुनील कुमार चौधरी बने सिलीगुड़ी के नये पुलिस कमिश्नर अमरनाथ के को दार्जिलिंग पुलिस का अधीक्षक (ऑपरेशन) बनाया गया सिलीगुड़ी/कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है. 18 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है, जबकि 43 का तबादला कर दिया गया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह […]
सुनील कुमार चौधरी बने सिलीगुड़ी के नये पुलिस कमिश्नर
अमरनाथ के को दार्जिलिंग पुलिस का अधीक्षक (ऑपरेशन) बनाया गया
सिलीगुड़ी/कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है. 18 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है, जबकि 43 का तबादला कर दिया गया है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह को राज्य पुलिस के इन्फॉर्मेशन ब्यूरो का आइजीपी बना कर तबादला कर दिया गया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी को कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया है. पूर्व मेदनीपुर के एएसपी (यू/टी) अनुपम सिंह को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट का एसीपी बनाया गया है. दार्जिलिंग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के को दार्जिलिंग पुलिस का अधीक्षक (ऑपरेशन) बनाया गया है.
18 आइपीएस…
कर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धुर्बा दास को राज्य सीआइडी के अतिरिक्त एसएस के पद पर नियुक्त किया गया है. हुगली जिले के आरामबाग के एसडीपीओ हरिकृष्ण पाल को कर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है. उत्तर बंगाल के डीआइजी (ट्रैफिक) को उत्तर बंगाल के आइजीपी (ट्राफिक) के पद पर नियुक्त किया गया है. जबकि कूचबिहार जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एल दिव्या वी को उनके पद पर बरकरार रखा गया है. मुर्शिदाबाद कांदी के एसडीपीओ व कूचबिहार माथाभांगा मुख्यालय के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माथाभांगा के पद पर बरकरार रखा गया है.
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पीयूष पांडे व शशि कांत पुजारी को आइजीपी रैंक से पदोन्नति देते हुए एडीजी बनाया गया है. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को भी आइजी रैंक से एडीजी के रूप में पदोन्नति हुई है. कोलकाता के दक्षिण मंडल के उपायुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी को पदोन्नति देते हुए उन्हें कोलकाता पुलिस में संयुक्त आयुक्त (अपराध) का पदभार सौंपा गया है. कोलकाता पुलिस के साथ ही राज्य पुलिस में भी आइपीएस अधिकारियों की बड़ी संख्या में स्थानांतरण हुआ है.
जिन अधिकारियों को दी गयी पदोन्नति: पीयूष पांडे आइजीपी, ट्रैफिक दक्षिण से प.बं. एडीजी, ट्रैफिक-2, प.बंग, ज्ञानवंत सिंह आइजी रैंक को विधाननगर पुलिस आयुक्त एडीजी रैंक, विधाननगर, शशि कांत पुजारी आइजीपी, आइबी को एडीजी, डब्ल्यूबीएचआरसी, पं.बं., तमाल बसु डीआइजी, रेलवे, प.बं. को अाइजी, रेलवे बनाया गया है. इसी तरह बासब दासगुप्ता डीआइजी (सीमा) को आइबी, आइजी-2, (सीमा), अशोक कुमार विश्वास डीआइजी (ओ) को आइजीपी (ओ), सुब्रत कुमार मित्रा डीआइजी, बर्दवान रेंज को आइजीपी, बर्दवान रेंज, कल्लोल गनाई डीआइजी, मुर्शिदाबाद रेंज को आइजीपी, मुर्शिदाबाद रेंज, देवाशीष बोराल डीआइजी, ट्रैफिक को उत्तर बंगाल आइजी, ट्रैफिक (सुरक्षा) उ.बंग, मितेश जैन उपायुक्त, (सेंट्रल) कोलकाता संयुक्त आयुक्त, ट्रैफिक, कोलकाता, सुनील कुमार चौधरी संयुक्त आयुक्त को सिलीगुड़ी पीसी पुलिस आयुक्त, सिलीगुड़ी, प्रवीण कुमार त्रिपाठी उपायुक्त, (दक्षिण) कोलकाता संयुक्त आयुक्त, (अपराध), साब्यसाजी साची रमण एसआरपी, सियालदह डीआइजी (पी एंड डब्ल्यू), प.बं, पारुल कुश जैन डीआइजी, कार्मिक, प.बं को (प्रभार में) डीआइजी, कार्मिक, प.बं, देवाशीष बेज उपायुक्त, एसबी, हावड़ा पीसी को डीआइजी, एपी, इएफआर बटालियन, दीप नारायण गोस्वामी उपायुक्त, एसबी, सुरक्षा, कोलकाता को संयुक्त आयुक्त, एसबी, सुरक्षा, कोलकाता, रवींद्र नाथ सरकार एआइजी (एस), प.बं डीआइजी, रेलवे, प.बं., मो इमरान वाहब उपायुक्त, ट्रैफिक, बैरकपुर पीसी को डीआइजी, ट्रेनिंग,पश्चिम बंगाल के पद पर पदोन्नति दी गयी है.