12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर सैलानी भी आदिवासी युवतियों संग थिरके

गति सीमा का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर पुलिस ने लगाया जुर्माना मयनागुड़ी. नये साल पर जहां पर्यटकों की टोलियां डुवार्स के पर्यटन स्थलों के दीदार कर रहे हैं वहीं, वहां की लोक संस्कृति के संपर्क में आकर खुद को धन्य भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मौके पर नये साल पर गोरुमारा नेशनल […]

गति सीमा का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर पुलिस ने लगाया जुर्माना

मयनागुड़ी. नये साल पर जहां पर्यटकों की टोलियां डुवार्स के पर्यटन स्थलों के दीदार कर रहे हैं वहीं, वहां की लोक संस्कृति के संपर्क में आकर खुद को धन्य भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मौके पर नये साल पर गोरुमारा नेशनल पार्क भ्रमण के लिये आये सैलानियों ने आदिवासी युवतियों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम में समां बांध दिया. सोमवार की शाम को यह नृत्य कार्यक्रम वन विभाग के आवासन के हॉर्नबिल नेस्ट के समीप कैम्प फायर के दौरान आयोजित हुआ.

इसके अलावा आज वन विभाग और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने लाटागुड़ी और चालसा जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें गति सीमा नियंत्रण में रखने के अलावा जोर से कैसेट व म्यूजिक सिस्टम नहीं बजाने के लिये ताकीद की. सबसे अधिक निगरानी पिकनिक मनाने आयी टोलियों पर रही. इस बार हालांकि पिछले साल की तुलना में पिकनिक मनाने वालों ने ध्वनि प्रदूषण के नियमों की उतनी ज्यादा अनदेखी नहीं की. पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नये साल पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि यदि पूरे साल इसी तरह की सतर्कता पुलिस व वन विभाग रखे तो शायद हादसों को टाला जा सकता है.

आज नया साल के उपलक्ष में गोरुमारा के अमूमन सभी वाच-टावरों में खासी भीड़ देखी गयी. आज ऐसे बहुत से पर्यटक जो वाच टावर से भी वन्य प्राणियों को देखने से वंचित रहे उनकी किस्मत ने साथ दिया. जब ये पर्यटक वापस लौट रहे थे तो उन्होंने मालबाजार और चालसा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते हुए हाथियों के एक विशाल झुंड को देखा जिससे ये प्रकृति प्रेमी गदगद हुए.

उन्होंने अपनी यात्रा को सार्थक पाया. सबसे रोचक रहा बिचाभांगा में आयोजित पर्यटकों के लिये आदिवासी नृत्य. इस दौरान दूर दराज से आये पर्यटकों की टोलियों ने भी धामसा और मादल की ताल पर आदिवासी युवतियों के साथ जमकर थिरके. ऐसे पर्यटकों में शामिल रतन राय, अम्लान ज्योति राहा, प्रतिमा सरकार ने बताया कि इसके पूर्व भी वे लोग गोरुमारा भ्रमण के लिये आये थे.

लेकिन इस बार आदिवासी नृत्य में जुगलबंदी कर जो अनुभूति पायी वे यादगार पल थे. वहीं, आदिवासी कलाकार ललिता कोड़ा और सुजाता कोड़ा ने बताया कि पर्यटकों को आनंदित होते हुए देखकर उन्हें भी अच्छा लगता है. उनकी कला सार्थक हो जाती है. ऐसे नृत्य पूरे साल चलते हैं.

इसी दिन लाटागुड़ी और चालसा जाने वाले एनएच-31 पर पुलिस व वनकर्मियों को वाहन चालकों और पिकनिक मनाने वालों को सतर्क करते हुए देखा गया. वहीं, कई वाहन चालकों को गति सीमा से अधिक रफ्तार से चलाने के लिये जुर्माना भी लगाया गया. लाटागुड़ी के कई इलाकों में सादे पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे.

क्रांति पुलिस फाड़ी के अधिकारी खेसांग लामा ने बताया कि नये साल को लेकर फाड़ी अंतर्गत सभी इलाकों में सुरक्षा के लिये सतर्कता अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें