वाहन चालकों को गुलाब व चॉकलेट दे रही पुलिस

सेफ ड्राइव सेव लाइफ का दिया जा रहा है संदेश अन्य सेवा कार्यों का भी पुलिस ने िकया आयोजन खोरीबाड़ी : अगर आप नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र से होकर नये साल का जश्न मनाने के लिये जा रहे हैं तो आपको थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों में नक्सलबाड़ी पुलिस एवं नंद प्रसाद हाईस्कूल के एनसीसी कैडेटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:20 AM

सेफ ड्राइव सेव लाइफ का दिया जा रहा है संदेश

अन्य सेवा कार्यों का भी पुलिस ने िकया आयोजन
खोरीबाड़ी : अगर आप नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र से होकर नये साल का जश्न मनाने के लिये जा रहे हैं तो आपको थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों में नक्सलबाड़ी पुलिस एवं नंद प्रसाद हाईस्कूल के एनसीसी कैडेटों द्वारा गुलाब के फूल एवं चॉकलेट दिये जायेंगे. जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर देखने को मिला. नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी तपन पाल ने बताया कि सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं चॉकलेट देकर सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश दिया जा रहा है.
श्री पाल ने बताया कि पिकनिक जाने एवं आने वाले सभी वाहन चालकों को गुलाब और चॉकलेट दिये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में थाना कर्मी एवं एनसीसी कैडेट शामिल हैं.इसबीच, एक ओर जहां सभी लोग नये साल के जश्न मनाने में मशगूल थे वहीं दूसरी ओर नक्सलबाड़ी पुलिस के द्वारा नये साल का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया जा रहा है .
गरीबों के बीच वितरित किये गये कंबल व शीत वस्त्र
नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा नक्सलबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब महिलाओं के बीच शीत वस्त्र का वितरण किया गया. नक्सलबाड़ी थाना के ओसी तपन पाल ने बताया कि नक्सलबाड़ी के छोटों काठ्पुल, प्रेमनगर, शांतिनगर, रथखौला और तेतुलाजोत क्षेत्र के गरीब एवं विधवा महिलाओं को शीत वस्त्र दिया गया. नक्सलबाड़ी थाना के ओसी तपन पाल ने कहा कि नये साल के मौके पर गरीब व ज़रूरतमंदों के बीच वस्त्र के वितरण से इन्हें पड़ रही ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. नये साल के मौके पर इन लोगों को मदद करके अपने आप में खुशी महसूस हो रही है.श्री पाल ने कहा कि गरीब एवं लाचार लोगों का मदद करना सभी लोगों का कर्तव्य है. इस मौके पर नक्सलबाड़ी थाना के अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version