सिलीगुड़ी में हर ओर पानी के लिए हाहाकार
17 टैंकरों से की गयी पानी का आपूर्ति पानी के पैकेटों का भी किया गया वितरण सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में एशियन हाइवे के निर्माण में तकरीबन साल भर से रोड़ा बने पानी की पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए आखिरकार राज्य पीएचई ने काम शुरु कर दिया है. पीएचई यह […]
17 टैंकरों से की गयी पानी का आपूर्ति
पानी के पैकेटों का भी किया गया वितरण
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में एशियन हाइवे के निर्माण में तकरीबन साल भर से रोड़ा बने पानी की पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए आखिरकार राज्य पीएचई ने काम शुरु कर दिया है.
पीएचई यह काम एशियन हाइवे ऑथोरिटी के साथ मिलकर शुरू किया है. पाइप लाइन को स्थानांतरित करने का काम छह जनवरी तक चलेगा. इस कारण सिलीगुड़ी के लोगों को और तीन दिनों तक पीने के पानी की समस्या से जुझना पड़ेगा. यही वजह है कि बुधवार को ही पूरे सिलीगुड़ी में ही पीने के पानी के लिए हाहाकार मच गया. हालांकि इस समस्या के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम और राज्य पीएचई ने पहले ही निगम वासियों को सूचित कर दिया था. साथ ही पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए निगम और पीएचई ने जो वादा किया उसे निभाने की कोशिश भी की.
निगम के कई वार्डों में सुबह के समय सरकारी नलों से पानी उगलते देखा गया. लेकिन अधिकांश वार्डों में पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद रही. लोगों को जल संकट से निजात दिलाने के लिए निगम ने अपने 17 टैंकरों के जरिये वार्ड-वार्ड में घूमाकर पानी की आपूर्ति की. वहीं, ममता सरकार के पर्यटन मंत्री गौतम देव के निर्देश पर पीएचई ने पूरे निगम इलाके के लोगों के बीच पानी के एक लाख पैकेट बांटे.
इमरजेंसी हेल्प लाइन भी शुरू
पीने के पानी को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के लोगों को कोई समस्या न हो और लोगों की समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए निगम व पीएचई ने इमरजेंसी हेल्प लाइन का इंतजाम किया है. यह इमरजेंसी हेल्प लाइन सेवा आज से ही शुरु कर दी गयी है.