गोरखालैंड की मांग पर जोर

प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने तक जारी रहेगा आंदोलन... सांसद अहलूवालिया पर जमकर बरसे कालिम्पोंग : जन आंदोलन पार्टी (जाप)द्वारा दिल्ली में अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व केंद्रीय नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है.अलग गोरखालैंड राज्य की मांग पर बंगाल सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय के विरुद्ध केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:50 AM

प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने तक जारी रहेगा आंदोलन

सांसद अहलूवालिया पर जमकर बरसे
कालिम्पोंग : जन आंदोलन पार्टी (जाप)द्वारा दिल्ली में अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व केंद्रीय नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है.अलग गोरखालैंड राज्य की मांग पर बंगाल सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय के विरुद्ध केंद्र सरकार पर मौन रहने का आरोप लगाते हुए जाप ने यह धरना प्रदर्शन शुरू किया है.
बुधवार को जाप अध्यक्ष हर्क बहादुर छेत्री ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया. उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी पर आपत्ति जताई. उनका आरोप है कि आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों गोली मारी गई, पुलिस का डर फैलाकर लोगों को भागने के लिए मजबूर किया गया. अंत में जेल में बंद कर दिया गया. इतना अन्याय होने के बावजूद केंद्र सरकर मौन है.
डॉ छेत्री दिल्ली में आयोजित संसद मार्च कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. डॉ. छेत्री ने दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलूवालिया की चुप्पी पर कहा कि हाल में जनता द्वारा चुनकर भेजे गये प्रतिनिधियों में वह सबसे निकम्मे प्रतिनिधि हैं. उन्होंने प्रधान मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने एवं आवश्यक कदम नहीं उठाये जाने तक धरना जारी रखने की बात कही है.