कांग्रेस चाहती है सिक्किम में विपक्ष की एकजुटता

गंगतोक : सिक्किम की प्रदेश कांग्रेस 2019 विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारी में जुट गयी है. इसी दौरान गुरुवार को पार्टी के अध्यक्ष ने भाजपा को छोड़कर सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है ताकि सत्तासीन एसडीएफ को सत्ता से बेदखल किया जा सके. एक प्रेस वार्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:33 AM

गंगतोक : सिक्किम की प्रदेश कांग्रेस 2019 विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारी में जुट गयी है. इसी दौरान गुरुवार को पार्टी के अध्यक्ष ने भाजपा को छोड़कर सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है ताकि सत्तासीन एसडीएफ को सत्ता से बेदखल किया जा सके. एक प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरत बस्नेत ने तारा श्रेष्ठ और पुण्य प्रसाद कोइराला की मौजूदगी में कहा कि अब समय आ गया है कि सभी विपक्षी दल आपस में एकीकरण पर बात करें. पुण्य प्रसाद कोइराला ने बताया कि पार्टी के कार्यकारी सदस्यों ने भरत बस्नेत के नेतृत्व में रोंगे जेल में सजा काट रहे एसकेएम अध्यक्ष पीएस गोले के अलावा सिक्किम संग्राम परिषद की अध्यक्ष दिल कुमारी भंडारी से भेंट की. उनके साथ भी कांग्रेस ने एक संयुक्त क्षेत्रीय दल का प्रस्ताव रखा.

Next Article

Exit mobile version