जान जोखिम में डाल बच्चे पहुंच रहे स्कूल
खुले मिनी ट्रक में भरकर जाना पड़ता है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा मालबाजार : जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे खुले मिनी ट्रकों में सवार होकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं. माल ब्लॉक के राजाडांगा ग्राम पंचायत इलाके के विभिन्न चाय बागानों से बच्चों को प्रतिदिन जोखिमभरी यह यात्रा करनी पड़ रही […]
खुले मिनी ट्रक में भरकर जाना पड़ता है
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मालबाजार : जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे खुले मिनी ट्रकों में सवार होकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं. माल ब्लॉक के राजाडांगा ग्राम पंचायत इलाके के विभिन्न चाय बागानों से बच्चों को प्रतिदिन जोखिमभरी यह यात्रा करनी पड़ रही है. अभिभावकों का कहना है कि इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. विभिन्न बागानों से प्रतिदिन ट्रैक्टर या चाय पत्ते ले जानेवाले मिनी ट्रकों पर लदकर बच्चे जर्जर सड़क से गुजरते हैं. यह किसी भी कीमत पर सुरक्षित नहीं है.
चाय बागान से कैनाल रोड होते हुए करीब आठ किमी का रास्ता तय करके इन्हें स्कूल पहुंचना पड़ता है. लेकिन खुले ट्रैक्टर-ट्रॉली पर टूटी सड़कों को खड़े होकर पार करना आसान नहीं है. स्थानीय निवासी बिमल शैव्य, उपेन शैव्य ने बताया कि इस सड़क से दिनभर भारी ट्रक जिस तरह से यातायात करते हैं, उससे किसी भी समय छात्र-छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. इतना ही नहीं मिनी ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चढ़ने व उतरने के क्रम में भी बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. इन बच्चों के अभिभावकों ने इस तरफ प्रशासन के हस्तक्षेप की मांग की है. इनकी मांग है कि इस सड़क की मरम्मत की जाये एवं कैनाल रोड पर एक सिविक वालेंटियर की नियुक्ति की जाये.