आरएसपी व गोजमुमो समर्थक तृणमूल में शामिल
वीरपाड़ा : मदारीहाट पंचायत समिति के पूर्व प्राणी संपदा एवं मत्स्य विभाग के कार्याध्यक्ष रोहित कामी के नेतृत्व में आरएसपी और गोजमुमो के सैकड़ों समर्थक गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. आज तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष पदम लामा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में इन नवागत समर्थकों ने पदम लामा के हाथों दलीय […]
वीरपाड़ा : मदारीहाट पंचायत समिति के पूर्व प्राणी संपदा एवं मत्स्य विभाग के कार्याध्यक्ष रोहित कामी के नेतृत्व में आरएसपी और गोजमुमो के सैकड़ों समर्थक गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. आज तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष पदम लामा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में इन नवागत समर्थकों ने पदम लामा के हाथों दलीय झंडा ग्रहण कर नये दल की सदस्यता ली. रोहित कामी ने बताया कि वे आज अपर बिरबिट्टी इलाके के एक सौ समर्थकों ने तृणमूल की सदस्यता ली. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व और पदम लामा के मार्गदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विकास के प्रति समर्पित दल है.