उत्तर दिनाजपुर के चार पुस्तकालय बनेंगे मॉडल
राज्य के पुस्तकालय मंत्री का एलानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]
राज्य के पुस्तकालय मंत्री का एलान
इस्लामपुर में अतिरिक्त जिला पुस्तकालय भी बनेगा
रायगंज : इस्लामपुर की टाउन लाइब्रेरी समेत उत्तर दिनाजपुर जिले के चार पुस्तकालयों को मॉडल लाइब्रेरी के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके अलावा इस्लामपुर में अतिरिक्त जिला पुस्तकालय का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. गुरुवार को यह जानकारी राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि सामान्य पाठकों के अलावा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को पुस्तकालय की तरफ मोड़ने के लिए करियर गाइडेंस सेवा के अलावा विद्यार्थियों को पुस्तक मेलों तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जायेगी.
मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने बताया कि इन योजनाओं के संबंध में जिला अधिकारी के साथ बातचीत हुई है. वहीं जिले के कई पुस्तकालयों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उनमें शौचालय का निर्माण किया जायेगा. पुस्तकालयों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए 184 पुस्तकालयों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी आएशा रानी ए ने बताया कि इस्लामपुर में मॉडल लाइब्रेरी विकसित करने को लेकर शीर्ष अधिकारियों के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
दूसरी ओर जिले में लगनेवाले पुस्तक मेलों के साथ विद्यार्थियों का संपर्क स्थापित करने के लिए कई योजनाएं ली गयी हैं. पुस्तक मेला के आयोजक मेला चालू होने के पहले जिले के सभी हाइस्कूलों और कॉलेजों में पत्र देकर विद्यार्थियों को पुस्तक मेला आने का निमंत्रण दिया जायेगा. निमंत्रण के अलावा पुस्तक मेला परिसर तक उन्हें पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था भी की जायेगी.