गैलेंट 101 वाहिनी ने मुक्त कराये 29 मवेशी

तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की हो रही थी कोशिश... कूचबिहार : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गैलेंट 101 वाहिनी ने गुरुवार रात तस्करी कर बांग्लादेश ले जायी जा रही 29 मवेशियों को मुक्त कराया. बीएसएफ ने यह कार्रवाई कूचबिहार के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित दिगलतरी, श्यामगंज और आजमपाड़ा सीमा चौकियों के सीमावर्ती इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:11 AM

तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की हो रही थी कोशिश

कूचबिहार : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गैलेंट 101 वाहिनी ने गुरुवार रात तस्करी कर बांग्लादेश ले जायी जा रही 29 मवेशियों को मुक्त कराया. बीएसएफ ने यह कार्रवाई कूचबिहार के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित दिगलतरी, श्यामगंज और आजमपाड़ा सीमा चौकियों के सीमावर्ती इलाकों में की. जब्त मवेशियों का मूल्य करीब पौने दो लाख रुपये आंका गया है. तस्करों ने गुरुवार रात गायों को सीमा पार कराने के लिए अलग-अलग जगहों पर सात बार प्रयास किया, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया.
तस्करों और जवानों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान तस्कर भाग निकले और 29 मवेशियों को पकड़ लिया गया. गैलेंट 101 वाहिनी के कमांडेंट विक्रम कुंवर ने बताया कि उनके जवानों ने मवेशी तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया. पकड़े गये 29 मवेशियों को गीतालदह कस्टम के हवाले किया गया है. उन्होंने कहा कि तस्करी पर रोक लगाने में ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिल रहा है.