कृष्णेंदु चौधरी की गाड़ी को ट्रक ने मारा धक्का

मालदा : तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा पूर्व मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी की गाड़ी में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची. घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. वह वैष्णवनगर में पार्टी का काम निपटाकर घर लौट रहे थे. तभी इंगलिशबाजार थाने के मधुघाट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:12 AM

मालदा : तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा पूर्व मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी की गाड़ी में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची. घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. वह वैष्णवनगर में पार्टी का काम निपटाकर घर लौट रहे थे. तभी इंगलिशबाजार थाने के मधुघाट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर यह हादसा हो गया. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में कृष्णेन्दु चौधरी ने कहा है कि वह अपने निजी वाहन से चार लोगों के साथ घर लौट रहे थे.

तभी एक मालवाहक ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से धक्का मारा. संयोग से ट्रक ने खुद को कुछ नियंत्रित कर लिया जिससे टक्कर बहुत जोरदार नहीं हुई. कृष्णेन्दु चौधरी की गाड़ी के सामने का हिस्सा ट्रक के साइड के धक्के से थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version