उत्तर बंग उत्सव का ममता ने आठों जिलों में किया आगाज

पुरुलिया लोक कला छउ नृत्य की प्रस्तुति गायक रुपम इस्लाम ने भी बांधा शमां सिलीगुड़ी : उत्सव के सात दिन और सात संध्या के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम से उत्तर बंग उत्सव का आगाज कर उत्तर बंगाल के सभी आठों जिलो को आनंदित कर दिया. उत्सव का आगाज करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 7:05 AM

पुरुलिया लोक कला छउ नृत्य की प्रस्तुति

गायक रुपम इस्लाम ने भी बांधा शमां
सिलीगुड़ी : उत्सव के सात दिन और सात संध्या के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम से उत्तर बंग उत्सव का आगाज कर उत्तर बंगाल के सभी आठों जिलो को आनंदित कर दिया. उत्सव का आगाज करने जैसे ही ममता अपने निर्धारित समय 3.30 बजे कोलकाता से उत्सव स्थल पहुंचीं वैसे ही उनका भव्य स्वागत आदिवासी व नेपाली लोकसंगीत व नृत्य से हुआ. विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व भाषण प्रस्तुति के दौरान ममता ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को कई जरूरी निर्देश भी दिये. इसके तहत अब से सरकारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन का समय उत्सव के साथ न रखकर उसे दिन के समय और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय शाम को रखने का निर्देश दिया.
साथ ही इन उत्सवों के दौरान लोक कलाकारों और संगीत कलाकारों को अधिक मौका देने का भी निर्देश दिय. ममता का कहना है कि बंगाल हमेशा से ही उत्सव की धरती है. यहां ईद,दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा के बाद से ही उत्सवी माहौल शुरू हो जाता है जो निरंतर जनवरी-फरवरी महीने तक चलता रहता है. अभी पहाड़ में पर्यटन उत्सव संपन्न हुआ है और अब उत्तर बंगाल के सभी जिलों में 14 जनवरी तक उत्तर बंग उत्सव का माहौल रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बीच 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर पूरे बंगाल में विवेक दिवस मनाया जायेगा. 23 जनवरी को नेताजी जंयती राज्य भर में मनायी जायेगी.
उत्तर बंग उत्सव…
उत्तर बंग उत्सव के पहले दिन सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में लोगों ने पुरुलिया की मशहूर लोककला छउ नृत्य का आनंद उठाया और टॉलीवुड के ख्याति प्राप्त गायक फॉसिल्स: रुपम इस्लाम ने अपनी गायकी से देर रात तक सिलीगुड़ी वासियों को अपनी धुनों पर झूमने को मजबूर किया. इसके साथ ही उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में 10 जनवरी से दो दिवसीय उत्सव मनाया जायेगा. आज सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में बने रंगमंच से ममता के साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, पर्यटन मंत्री गौतम देव, एसजेडीए के चैयरमेन सौरभ चक्रवर्ती, पहाड़ के नेता विनय तमांग, अनित थापा, मन घीसिंग, पहाड़ में गठित विभिन्न विकास बोर्डों के चैयरमेन व प्रतिनिधि के अलावा डीएम जयसी दासगुप्त, रचना भगत व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्सव का आनंद उठाया. साथ ही कई सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने भी उत्सव का भरपूर लुत्फ उठाया. उत्तर बंग उत्सव का ममता ने आगाज करने के बाद अपने काफिले के साथ सिलीगुड़ी टाउन की खुबसूरती का मजा लेते हुए फूलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या पहुंची, जहां वह आज अपने बंग्लो में रात्री विश्राम करेंगी. कल यानी मंगलवार को सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वह अलीपुरद्वार रवाना हो जायेंगी. बुधवार को वह बागडोगरा एयरपोर्ट से वापस कोलकाता लौट जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version