एचएडीसी जल्द शुरू करेगी विकास कार्य

पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे विकास : वाइस चेयरमैन दार्जिलिंग : हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी (एचएडीसी) इस महीने के अंतिम सप्ताह से विकास कार्य शुरू करेगी. यह जानकारी एचएडीसी के वाइस चेयरमैन महेन्द्र छेत्री ने दी है. श्री छेत्री ने टेलीफोन पर एक बातचीत में बताया कि राज्य सरकार ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र का विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:36 AM

पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे विकास : वाइस चेयरमैन

दार्जिलिंग : हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी (एचएडीसी) इस महीने के अंतिम सप्ताह से विकास कार्य शुरू करेगी. यह जानकारी एचएडीसी के वाइस चेयरमैन महेन्द्र छेत्री ने दी है. श्री छेत्री ने टेलीफोन पर एक बातचीत में बताया कि राज्य सरकार ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र का विकास करने की जिम्मेदारी एचएडीसी को दी है, जिसे हमलोग पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि गत छह जनवरी को एचएडीसी की एक बैठक सिलीगुड़ी में हुई थी. बैठक में पहाड़ के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक के लोगों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई.
एक प्रश्न के जवाब में श्री छेत्री ने बताया कि जिस क्षेत्र में जो समस्या है या जरूरत है, उससे उसी क्षेत्र के लोग कमेटी को अवगत करायेंगे. इसके बाद कमेटी द्वारा बजट बनाकर राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि आगामी 15-20 दिनों के अंदर गांव-बस्ती से समस्याओं की सूची आयेगी और एचएडीसी बजट तैयार कर राज्य सरकार को भेज देगी. इसके बाद राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद विकास का काम शुरू कर दिया जायेगा.
महेंद्र छेत्री ने कहा कि एचएडीसी का बजट सीमित है. इसलिए विकास कार्यों को लेकर राज्य सरकार के पास बजट बनाकर भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में राज्य सरकार द्वारा मिली धनराशि का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं हुआ, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. श्री छेत्री ने कहा कि हम लोग जनहित के कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version