तेज धमाकों से सिलीगुड़ी में दहशत, घरों से भागे लोग
सिलीगुड़ी : शुक्रवार को सिलीगुड़ी अचानक तेज धमाकों से थर्रा उठा. आवाज इतनी जोरदार थी कि खिड़की और दरवाजे थर्राने लगे. कई मकानों की कांच की खिड़कियां तक चटक गयीं. ज्यादातर लोग भूकंप की आशंका से आतंकित हो घरों से बाहर निकल गये. लेकिन शुक्रवार को सिलीगुड़ी में भूकंप न आने की पुष्टि होने के […]
सिलीगुड़ी : शुक्रवार को सिलीगुड़ी अचानक तेज धमाकों से थर्रा उठा. आवाज इतनी जोरदार थी कि खिड़की और दरवाजे थर्राने लगे. कई मकानों की कांच की खिड़कियां तक चटक गयीं.
ज्यादातर लोग भूकंप की आशंका से आतंकित हो घरों से बाहर निकल गये. लेकिन शुक्रवार को सिलीगुड़ी में भूकंप न आने की पुष्टि होने के बाद लोग यह सोच कर ही आतंकित होते रहे कि आखिर यह आवाज कैसी थी. बाद में सैन्य अभ्यास की संभावना जतायी गयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी सैन्य अधिकारी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी.
खिड़की-दरवाजे थर्राए
भूकंप समझ घर से निकले लोग
सैन्य अभ्यास की संभावना
संवेदनशील शहर है सिलीगुड़ी
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी शहर पूर्वोत्तर भारत का एकमात्र ऐसा संवेदनशील शहर है, जो कई अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्जीय सीमाओं से सटा है. सिलीगुड़ी व इसके आसपास भारतीय सैन्य छावनी के अलावा बीएसएफ व एसएसबी की भी छावनियां हैं. इसके मद्देनजर सैन्य अभ्यास व युद्ध का मॉकड्रील समय-समय पर होते रहता है. इस बार भी इसी प्रकार की संभावना व्यक्त की जा रही है.