सिलीगुड़ी आ रही बस से 1.2 किलो अफीम बरामद
जलपाईगुड़ी/ सिलीगुड़ी : बीएसएफ सीमा चौकी डोराडाबरी के कंपनी कमांडर ने राज्य सड़क संख्या 12 पर एक गुप्त सूचना के आधार पर बसों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान माथाभांगा से सिलीगुड़ी आ रही एक बस की तलाशी लेने पर एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला. इसमें से 1.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. इस संबंध में […]
जलपाईगुड़ी/ सिलीगुड़ी : बीएसएफ सीमा चौकी डोराडाबरी के कंपनी कमांडर ने राज्य सड़क संख्या 12 पर एक गुप्त सूचना के आधार पर बसों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान माथाभांगा से सिलीगुड़ी आ रही एक बस की तलाशी लेने पर एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला. इसमें से 1.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस यह अभियान कंपनी कमांडर राकेशु कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें 140वीं बटालियन और फील्ड जी टीम फालाकाटा की अहम भूमिका रही.