7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस अब बुआ-भतीजे की कंपनी

आरोप. भारतीय जनता युवा मोरचा की संकल्प यात्रा की समाप्ति पर मुकुल राय ने बोला हमला, कहा पुलिस पर जनसभा के मंच को तोड़ने का आरोप रासमेला मैदान में ट्रक पर मंच बना कर हुई जनसभा कूचबिहार : गत 15 जनवरी को दक्षिण बंगाल के कांथी से शुरू हुई भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की […]

आरोप. भारतीय जनता युवा मोरचा की संकल्प यात्रा की समाप्ति पर मुकुल राय ने बोला हमला, कहा

पुलिस पर जनसभा के मंच को तोड़ने का आरोप
रासमेला मैदान में ट्रक पर मंच बना कर हुई जनसभा
कूचबिहार : गत 15 जनवरी को दक्षिण बंगाल के कांथी से शुरू हुई भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की ‘प्रतिरोध संकल्प यात्रा’ शनिवार को अपने अंतिम मुकाम कूचबिहार पहुंची. मोटरसाइकल रैली के रूप में पहुंची यह यात्रा रासमेला मैदान में जनसभा में बदल गयी. इसमें कूचबिहार और उत्तर बंगाल के आसपास के जिलों के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते के लिए खुद मुकुल राय मौजूद थे. अपने संबोधन में उन्होंने बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर साल बिजनेस समिट में पूंजी निवेश की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं होता. इस बार भी यही होगा.
भाजपा की इस जनसभा को लेकर शुक्रवार रात से ही कूचबिहार का माहौल गरम रहा. आरोप है कि पुलिस ने जनसभा के लिए बनाया गया मंच तोड़ दिया. मंच तोड़े जाते समय भाजपाइयों ने प्रतिवाद किया. सुबह विभिन्न इलाके से आये भाजपा कार्यकर्ताओं को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी अपने गुस्से का इजहार किया. आखिरकार एक ट्रक पर मंच बनाया गया और उसी पर से मुकुल राय ने जनसभा को संबोधित किया. पुलिस का प्रतिवाद करने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने जिला पुलिस व प्रशासन की भर्त्सना करते हुए कहा कि कूचबिहार में एक बार फिर लोकतंत्र के साथ बलात्कार किया गया है.
मुकुल राय ने कहा कि वह इससे पहले रासमेला मैदान में तृणमूल के लिए जनसभा करने आये थे, लेकिन तब तृणमूल कांग्रेस एक राजनीतिक दल था. अब तृणमूल बुआ-भतीजा की कंपनी बन गयी है. अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ को अपने नाम पर करा लिया है. विश्व बांग्ला लोगों को भी अभिषेक अपने नाम करा रहे थे, लेकिन आरोप लगने के बाद आवेदन वापस ले लिया गया. मुख्यमंत्री को डीलिट डिग्री मिलने पर भी मुकुल राय ने कटाक्ष किया.
मुकुल राय शनिवार को उत्तरबंग एक्सप्रेस से कूचबिहार पहुंचे. पहले वह मदनमोहन मंदिर गये. इसके बाद वहां से सीधे मंच पर आ गये. तृणमल कांग्रेस छोड़ने के बाद मुकुल राय का यह पहला कूचबिहार आगमन था.
भव्य स्वागत किया गया
इधर बिन्नागुड़ी प्रतिनिधि ने बताया कि प्रतिरोध संकल्प यात्रा शुक्रवार रात को जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह आगे के लिए रवाना हुई. धूपगुड़ी से चलकर डुआर्स के गयेरकाटा होते हुए बिन्नागुड़ी शहर के चौराहे पर पहुंची, जहां भाजपा के बानरहाट ब्लॉक अध्यक्ष उमेश यादव, नॉर्थ बंगाल श्रमिक संगठन के आदिवासी नेता जॉन बारला सहित हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. यात्रा में आये हुए बाइक सवारों पर फूल वर्षा की गयी और जल देकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती देखी गयी. बिन्नागुड़ी में स्वागत के बाद रैली तेलीपाड़ा, वीरपाड़ा होते हुए कूचबिहार के लिए रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें