सिलीगुड़ी की टीम ने किया शहीद गोल्ड कप पर कब्जा

लखनऊ की आर्मी ब्लू को उप विजेता का खिताब कर्सियांग : 17 जनवरी से कर्सियांग के गोथल्स स्कूल खेल मैदान में गोरखा हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवा शहीद गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर रॉयल फुटबाल क्लब,सिलीगुडी की टीम ने कब्जा कर लिया. इस टीम ने आर्मी ब्लू, लखनऊ की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:08 AM

लखनऊ की आर्मी ब्लू को उप विजेता का खिताब

कर्सियांग : 17 जनवरी से कर्सियांग के गोथल्स स्कूल खेल मैदान में गोरखा हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवा शहीद गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर रॉयल फुटबाल क्लब,सिलीगुडी की टीम ने कब्जा कर लिया. इस टीम ने आर्मी ब्लू, लखनऊ की टीम को 1 के मुकाबले दो गोल से हरा दिया. विजेता टीम को नगद राशि एक लाख पच्चीस हजार रूपये व उप-विजेता टीम आर्मी ब्लू लखनऊ के टीम को नगद राशि पचहत्तर हजार रूपये सहित ट्राफी आदि प्रदान किया गया.
फाइनल मैच में रॉयल फुटबाल क्लब की ओर से करण राई व विवेक भुटिया व आर्मी ब्लू ,लखनऊ की ओर से पुष्पम दास गोल करने में सफल रहे. प्रतियोगिता में मैच में मैन आफ दी सीरिज व हाइयेस्ट स्कोरर का खिताब करण राई को दिया गया. जबकि मैन ऑफ दी मैच का खिताब रॉयल फुटबाल क्लब के खिलाडी आदर्श तमांग को मिला. बेस्ट गोल कीपर निगम सिंह को माना गया. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में जीटीए बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेटर (बीओए )के अध्यक्ष विनय तमांग व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष अनित थापा उपस्थित थे. इस मौके पर काफी तादाद में आमलोगों की भी उपस्थिति थी. एसोसिएशन के सचिव निर्मल गुरूंग ने पांचवा शहीद गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग पहुंचानेवाले संबंधित सभी लोगों के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version