8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस बाइक के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर बंगाल में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश जलपाईगुड़ी पुलिस को भी मिली बड़ी कामयाबी 18 मोटरबाइक व 20 साइकिल बरामद, दो पकड़ाए सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में मोटर साईकिल चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी पुलिस ने मिलकर पनप रहे एक नये बाईक चोर गिरोह […]

उत्तर बंगाल में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

जलपाईगुड़ी पुलिस को भी मिली बड़ी कामयाबी

18 मोटरबाइक व 20 साइकिल बरामद, दो पकड़ाए

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में मोटर साईकिल चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी पुलिस ने मिलकर पनप रहे एक नये बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने चोरी के कुल 10 मोटर साइकिल बरामद किये हैं. वहीं इस मामले में गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी भी हुयी है. आरोपी का नाम अभिजीत भट्टाचार्य बताया गया है. आरोपी को गुरूवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड मांगी है.

सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में आये दिन बाइक चोरी के मामले दर्ज होते हैं. बाइक चोरी करने के पीछे एक अंतराष्ट्रीय गिरोह काम कर रहा हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने मोटर साइकिल व कार की चोरी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस इस गिरोह की जड़ें खोदने में जुटी हुयी है. जबकि सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी में एक नये गिरोह ने भी अपना फन फैलाना शुरू किया. इस गिरोह को बढ़ने से पहले ही काटने के लिए पुलिस ने अपना दांव खेल दिया था. गुरूवार की तड़के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने नये बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद हुयी है. उससे पूछताछ कर पुलिस ने और भी 9 चोरी की बाइक बरामद कर ली.

न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिलनपल्ली 18 नंबर रोड इलाके से 3 व आमबाड़ी इलाके से 6 बाइक बरामद किया गया है. इस गिरोह में सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के और भी कई लोग शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी अभिजीत भट्टाचार्य ने कई नामों का खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद सभी बाइकों का नंबर सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी जिले का ही है. हांलाकि गाड़ी पर लगे नंबर फर्जी भी हो सकते हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. बरामद बाइक में से कई के हैंडल लॉक तोड़े गये हैं. पुलिस इस गिरोह के काम करने का तरीका मालूम कर रही है. बरामद बाइक सिलीगुड़ी व आसपास के किस थाना अंतर्गत इलाके से गायब हुयी थी पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी नतून पाड़ा स्थित अपने घर से चोरी की बाइक लोकर जलपाईगुड़ी जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गोरा मोड़ इलाके में दबोच लिया. पुलिस के सामने आये गिरोह सदस्यों का नाम नया है. गिरफ्तार आरोपी का चेहरा भी पुलिस के लिए अनजान है. पुलिस का मानना है कि एक नया गिरोह पनप रहा था.

इधर,जलपाईगुड़ी से हमारे संवाददाता के अनुसार जिले के राजगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की 18 मोटरबाइकों और 20 साइकिलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को राजगंज थाना के ओसी तमाल दास के नेतृत्व में आमपाखरी-बेनियापाड़ा के निवासी के पास से एक पल्सर मोटरबाइक बरामद की.

मालिक के दिये सुराग के आधार पर पुलिस ने आमबाड़ी बाजार इलाके के स्थानीय भोला राय के गोदाम में छापेमारी की जहां से 15 मोटरबाइक बरामद किये गये. एक ही साथ राजगंज थाना पुलिस की एक और टीम ने आमपाखरी बेनियापाड़ा में तलाशी अभियान चलाकर वहां से दो मोटरबाइक बरामद की. इस मामले में पुलिस ने रतन राय और भोला राय को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 20 चोरी की साइकिलें भी बरामद हुई हैं.

जलपाईगुड़ी के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि मूल गिरोह को पकड़ने की कोशिश चल रही है. फिलहाल दो ही आरोपी पकड़े गये हैं. गिरोह से जुड़े लोग मोटरबाइकों की चोरी कर उन्हें बेचने का धंधा करते थे. आरोप यह भी है कि गिरोह बाइकों के लिये कागजात बनवाकर उन्हें बिक्री करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें