रिया मर गयी और खुलेआम घूम रहा है राजा

सिलीगुड़ी :एक बेबस पिता ने पुलिस प्रशासन से अपने बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने की गुहार लगायी है. उल्लेखनीय है कि बीते महीने के 21 जनवरी को प्रधान नगर थाना क्षेत्र के चंपासारी इलाके की निवासी रिया लाहा नामक एक युवती का उसके घर से फांसी से लटकता शव बरामद हुआ था. इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 10:24 PM

सिलीगुड़ी :एक बेबस पिता ने पुलिस प्रशासन से अपने बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने की गुहार लगायी है. उल्लेखनीय है कि बीते महीने के 21 जनवरी को प्रधान नगर थाना क्षेत्र के चंपासारी इलाके की निवासी रिया लाहा नामक एक युवती का उसके घर से फांसी से लटकता शव बरामद हुआ था. इस घटना के बाद मृतका के पिता प्रदीप लाहा ने अपनी बेटी के प्रेमी प्रशांत घोष उर्फ राजा नामक एक युवक के खिलाफ प्रधाननगर थाने में हत्या का मामला दायर कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आजतक हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया है. वह अपनी मृत बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पुलिस अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा.

शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस- वार्ता के दौरान श्री लाहा ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए आगे बताया कि रिया का राजा के साथ बीते एक वर्ष से ही प्रेम संबंध चलरहा था. इसकी रिया ने हमें पहले से ही जानकारी भी दे रखी थी. दोनों अक्सर एक साथ घूमने भी जाया करते थे. रिया अपने प्रेमी राजा के साथ कहां घूमने जा रही है, इसकी जानकारी भी दिया करती थी. घटना वाले दिन भी दोनों एक साथ घूमने निकले थे. लेकिन जब वह घर लौटी तो काफी मायूस लग रही थी. लेकिन उस दिन उसके साथ क्या हुआ इसकी हमें कोई जानकारी नहीं थी. उसी दिन घर से रिया का फांसी से लटकता शव बरामद हुआ.
गुड बाय भालो थाकवे राजा
श्री लाहा ने बताया कि घटना से पहले उनकी बेटी ने राजा को अपने मोबाइल से एक अंतिम मैसेज भीभेजा था. जो पूरी तरह सुसाइड नोट ही है. उस मैसेज में रिया ने आत्महत्या करने की वजह का उल्लेख कर किया है और अंत में ‘गुड बाय भालो थाकवे राजा’ लिखकर उसने जहर खा ली. श्री लाहा ने बताया कि रिया के मोबाइल में लिखा यह सुसाइड नोट वाला मैसेज भी पुलिस को सौंपा गया है. इसके बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर रही और आरोपी राजा खुलेआम घूम रहा है. उनका कहना है कि राजा के उकसावे या फिर अन्य किसी दबाव की वजह से ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. इसके लिए पूरी तरह राजा ही जिम्मेदार है. प्रेस-वार्ता के दौरान श्री लाहा के साथ मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मृत रिया को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से अपील की है. यह घटना 21 जनवरी को सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के अधीन चंपासारी इलाके में घटी थी.

Next Article

Exit mobile version