10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिक-मालकिन को बेहोश कर रसोइया ने की चोरी

धूपगुड़ी के मास्टर क्वार्टरपाड़ा में घटी घटना आरोपी के बारे में सभी थानों को किया गया सतर्क जलपाईगुड़ी : नशे की दवा खिलाकर एक घरेलू रसोइया ने मालिक-मालकिन को पहले बेहोश किया. उसके बाद वह कमरे में रखे सोने के गहने और नकदी लेकर चंपत हो गयी. ऐसी दुस्साहसिक चोरी की वारदात धूपगुड़ी के मास्टर […]

धूपगुड़ी के मास्टर क्वार्टरपाड़ा में घटी घटना

आरोपी के बारे में सभी थानों को किया गया सतर्क
जलपाईगुड़ी : नशे की दवा खिलाकर एक घरेलू रसोइया ने मालिक-मालकिन को पहले बेहोश किया. उसके बाद वह कमरे में रखे सोने के गहने और नकदी लेकर चंपत हो गयी. ऐसी दुस्साहसिक चोरी की वारदात धूपगुड़ी के मास्टर क्वार्टरपाड़ा में घटी है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची धूपगुड़ी थाना पुलिस ने हालात का जायजा लिया और शिकायत दर्ज की. थाना पुलिस ने बताया है कि बाहरी व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी लिये बिना उसे काम पर रखने के अपने जोखिम हैं. यह घटना इसी सच्चाई को बयान करती है. आरोपी मंजू साहा की तलाश में पुलिस जुट गयी है. इसके लिये सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है.
मास्टर क्वार्टरपाड़ा के निवासी कंचन बसु (55) प्रतिदिन तड़के पांच बजे बिछावन छोड़ते हैं. लेकिन शनिवार की सुबह उनकी नींद चार घंटे देर से खुली तो उन्हें हैरानी हुई. उनके बगल में उनकी पत्नी बेहोशी की हालत में पड़ी थीं. इसे देखकर उनका माथा ठनका. उसके बाद ही जब कमरे में नजर दौड़ायी तो देखा कि कमरे में सभी सामान बिखरे पड़े हैं. उन्हें माजरा समझने में देर नहीं हुई. उनकी घरेलू सहायिका मंजू साहा ने ही उन्हें नशे की दवा खिलाकर सबकुछ लूटकर चली गयी है. इस घटना से धूपगुड़ी शहर में सनसनी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक धूपगुड़ी थाना पुलिस को मंजू साहा का कोई सुराग नहीं मिला. जांच में जुटी पुलिस को मंजू साहा नाम भी फर्जी होने की आशंका है. पुलिस का मानना है कि मंजू साहा चोरी के मकसद से ही काम करने आयी थी. खबर लिखे जाने तक आरोपी परिचारिका का कोई सुराग धूपगुड़ी थाना पुलिस को नहीं मिला था.
जानकारी के अनुसार, परिवहन व्यवसायी कंचन के घर में अधेड़ उम्र की मंजू ने रसोइये का काम शुरू किया था. बेटी की शादी कर चुकने के बाद दंपति मजे में दिन गुजार रहे थे. मंजूर साहा ने कंचन बाबू को बताया था कि उसके एक रिश्तेदार शहर के 15 नंबर वार्ड में रहते हैं. हालांकि पुलिस की पड़ताल में वह नाम भी फर्जी ही निकला. कंचन ने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे के करीब मंजू ने रसोई तैयार कर उसे दोनों पति-पत्नी को खिलाया. दरअसल, उसने भोजन में नशे की दवा मिला दी थी जिससे पति पत्नी बेहोश हो गये. इसी बीच उसने घर के गहने व नकदी पर उसने हाथ साफ कर दिया.
इस प्रसंग में धूपगुड़ी थाना के आइसी संजय दत्त ने बताया कि यह स्पष्ट है कि चोरी की नीयत से ही मंजू साहा ने यह काम पकड़ा था. यह महिला कहीं बाहर से ही यहां आयी थी. आरोपी की तलाश के लिए जिले के सभी थानों को सतर्क किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें