शेर्पा समुदाय के गरीब तबके को सौंपे गये 101 घर
एक सार्वजनिक भवन का भी किया गया लोकार्पण दार्जिलिंग : सुकिया ब्लॉक क्षेत्र की 9 यूनिटों में पश्चिम बंगाल शेर्पा कल्चलरल डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से 101 घरों और एक सार्वजनिक भवन का सोमवार को उद्धाटन किया गया. उल्लेखनीय है कि बंगाल सरकार ने शेर्पा समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और रीति रिवाजों के संरक्षण और […]
एक सार्वजनिक भवन का भी किया गया लोकार्पण
दार्जिलिंग : सुकिया ब्लॉक क्षेत्र की 9 यूनिटों में पश्चिम बंगाल शेर्पा कल्चलरल डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से 101 घरों और एक सार्वजनिक भवन का सोमवार को उद्धाटन किया गया. उल्लेखनीय है कि बंगाल सरकार ने शेर्पा समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और रीति रिवाजों के संरक्षण और गरीब शेर्पा परिवारों को घर सौंपने के लिये शेर्पा डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया गया है. विकास बोर्ड अपने गठनकाल से ही शेर्पा समुदाय की संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण के अलावा घर बनवाने का काम कर रहा है.
इसी क्रम में पिछले कुछ माह से शेर्पा विकास बोर्ड ने सुकिया ब्लॉक के तहत 9 यूनिटों में 101 नये घरों और एक सार्वजनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया था जिसमें मानेभन्ज्यांग, सिमाना बाजार,रांगबांग बस्ती, मझुवा पारमैन, कुलदुंग बस्ती, मेन टी गार्डेन, सुकिया आदि शामिल हैं. इन नवनिर्मित घरों का उद्धाटन बोर्ड के चेयरमैन नीमा वांगदी शेर्पा ने किया था. कार्यक्रम में बोर्ड के सदस्य भी आमंत्रित थे. उसी के बाद चेयरमैन और बोर्ड के सदस्यों ने सुकिया ब्लॉक की 9 यूनिटों का जायजा लिया. साथ ही घरों का उद्धाटन करने के बाद उनकी चाबी लाभार्थियों को सौंपी. इसी तरह कुलुदुंग बस्ती में बोर्ड ने सार्वजनिक भवन का निर्माण कर उसका उद्धाटन किया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन शेर्पा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेर्पा समुदाय की परंपराओं और रीति रिवाजों का संरक्षण करने और गरीब शेर्पा परिवारों को आवासीय सुविधा देने के लिये शेर्पा विकास बोर्ड का गठन किया है. आने वाले दिनों में इसी क्षेत्र में और 70 नये घरों का निर्माण करने के साथ ही सार्वजनिक भवनों का भी निर्माण किया जायेगा. चेयरमैन की घोषणा से स्थानीय शेर्पा समुदाय में उत्साह नजर आया. उन्होंने सीएम के प्रति विकास बोर्ड की ओर से आभार प्रकट किया गया. समारोह में बंग संगीत पुरस्कार से सम्मानित गायिका टी0 शेर्पा, छिरिंग शेर्पा, रिन्जे शेर्पा, काजी शेर्पा, राजुला शेर्पा, ग्याजो शेर्पा, दावा शेर्पा आदि विशिष्ट अतिथियों के रुप में उपस्थित थे. समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शेर्पा समुदाय की लोक संस्कृति की झलक दिखी.