बानरहाट: बाइसन के हमले में महिला घायल
वन विभाग करा रहा इलाज, मुआवजे का भी वादा बानरहाट : मोराघाट वनांचल से रिहायशी इलाके में घुसे एक बाइसन के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का नाम तारामनी बाड़ा है. वह बानरहाट के गयेरकाटा के हिन्दुपाड़ा की निवासी है. मंगलवार को गयेरकाटा की मनसादास कॉलोनी के पास […]
वन विभाग करा रहा इलाज, मुआवजे का भी वादा
बानरहाट : मोराघाट वनांचल से रिहायशी इलाके में घुसे एक बाइसन के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का नाम तारामनी बाड़ा है. वह बानरहाट के गयेरकाटा के हिन्दुपाड़ा की निवासी है. मंगलवार को गयेरकाटा की मनसादास कॉलोनी के पास छोटी नदी संलग्न इलाके में यह घटना घटी है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि महिला शाम को वहां साग चुन रही थी. अचानक उस पर पीछे से एक बाइसन ने हमला कर दिया. इससे उसके पैर पर चोट लगी है. स्थानीय लोगों के घटनास्थल की ओर दौड़ने पर बाइसन गयेरकाटा चाय बागान की ओर चला गया. इसके बाद काफी देर तक इलाके में घूमता रहा. बाइसन को लेकर इलाकावासी काफी आतंकित रहे. बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ विभाग के वनकर्मियों को खबर दी गयी. उन लोगों ने ही घायल महिला को बीरपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
जलपाईगुड़ी की ऑनरेरी वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने बताया कि वनकर्मियों ने शाम तक बाइसन पर नजर बनाये रखी. देर शाम उसे मोराघाट वनांचल लौटा दिया गया. उन्होंने बताया कि वन विभाग के कानून के अनुसार घायल महिला को मुआवजा दिया जायेगा.