सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में ठगी गयी महिला
रायगंज : शहर के चंडीतला में एक गृहवधू सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में पड़कर ठगी गयी. पीड़िता शिखा राय ने बताया कि सोमवार की दोपहर को एक महिला उनके घर आयी और अपने बच्चे की बीमारी का हवाला देकर अपने सोने-चांदी के गहने बेचने की इच्छा जतायी. उसके बाद दुकान में जाकर गहनों की […]
रायगंज : शहर के चंडीतला में एक गृहवधू सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में पड़कर ठगी गयी. पीड़िता शिखा राय ने बताया कि सोमवार की दोपहर को एक महिला उनके घर आयी और अपने बच्चे की बीमारी का हवाला देकर अपने सोने-चांदी के गहने बेचने की इच्छा जतायी. उसके बाद दुकान में जाकर गहनों की जांच-परख भी की गयी, जिसके बाद गहनों का सौदा 55 हजार रुपए में तय किया गया. लेकिन जब रात को शिखा राय के पति घर आये तो उन्होंने पाया कि सोने-चांदी के गहने नकली हैं. इसके बाद ही शिखा राय के होश उड़ गये. इस संबंध में रायगंज थाना पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.