profilePicture

अवैध पानी फैक्ट्री का भंडाफोड़

नगर निगम के पानी से भरा जाता था जारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 3:56 AM

नगर निगम के पानी से भरा जाता था जार

छापेमारी का बाद हुआ खुलासा, सील किया गया
सिलीगुड़ी : पेजयल चोरी के खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम ने कड़ा रूख अपनाया है. निगम के पाइप लाइन से पेयजल की चोरी करना आम बात हो गयी है. शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरह का अवैध कारोबार चल रहा है. बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम ने ऐसी एक कंपनी का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि कंपनी निगम के पाइप लाइन का पानी जार में भरकर ग्राहक को मुहैया कराती है.
शिकायतों के आधार पर बुधवार सुबह नगर निगम लोक स्वास्थ यांत्रिकी (पीएचइ) विभाग के साथ मिल कर तीन नंबर वार्ड स्थित प्रधान नगर स्थित एक पानी पैकेजिंग फैक्ट्री में आभियान चलाया. नगर निगम तथा पीएचइ के अधिकारियों ने उस फैक्ट्री को सील कर दिया. वहां से जल के नमूने को संग्रह कर जांच के लिए कोलकाता भेज दिया है.
डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने बताया कि उनके पास ये जानकारी थी कि संतोष जयसवाल पिछले कई महीने से प्रधान नगर इलाके में पानी का गैरकानूनी व्यापार चला रहा है. वह निगम के पाइप लाइन से पेयजल चोरी कर जार में भरकर बिक्री किया करता था. अभियान चला कर उस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. उन्होनें आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ नगर निगम की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version