कटे हुए वेतन का अगले हफ्ते तक भुगतान : विनय
Advertisement
दार्जिलिंग : बंद से बंगाल को जरा भी नुकसान नहीं
कटे हुए वेतन का अगले हफ्ते तक भुगतान : विनय गोजमुमो का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को विनय तमांग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिचमाउंड हिल सरकारी अतिथि गृह में मुलाकात की. भेंटवार्ता के बाद श्री तामांग ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष […]
गोजमुमो का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को विनय तमांग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिचमाउंड हिल सरकारी अतिथि गृह में मुलाकात की. भेंटवार्ता के बाद श्री तामांग ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष पहाड़ बंद के दौरान सरकारी कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के रोके गये वेतन का भुगतान करने की मांग रखी गयी. उन्होंने कहा कि गत 21 नवंबर को उत्तरकन्या में हुई बैठक में भी यह विषय उठा था, जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते भुगतान रुका हुआ था. अब मुख्यमंत्री ने आनेवाले सप्ताह में भुगतान का वादा किया है.
श्री तमांग ने कहा : इसी तरह चाय बगान और वनबस्ती क्षेत्र में वर्षों से रहते आ रहे लोगों को घर और जमीन का पर्चा-पट्टा की बात भी उठायी गयी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है. मोर्चा की राजनैतिक मांग पर पूछे जाने पर श्री तामांग ने कहा कि हमारी जो राजनैतिक मांग है उसमें केन्द्र सरकार की उपस्थिति जरूरी है. मौजूदा केंद्र सरकार ने हमारे 11 जातीय समूहों को जनजाति का दर्जा दिये जाने की वचन दिया था, परंतु आज तक उसने कुछ नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement