छात्र की मौत के बाद रायगंज का सिलीगुड़ी मोड़ बना रणक्षेत्र
रायगंज : शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के एक छात्र की दर्दनाक मौत को लेकर रायगंज का सिलीगुड़ी मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्कूल के सामने ही एक छात्र को एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की व […]
रायगंज : शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के एक छात्र की दर्दनाक मौत को लेकर रायगंज का सिलीगुड़ी मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्कूल के सामने ही एक छात्र को एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की व ट्रक को जलाने की कोशिश की. उग्र भीड़ ने घटनास्थल पर कई बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस पर पत्थर बरसाये गये. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठियां भांजीं और हवाई फायरिंग की.
साथ ही आंसू गैस के गोले दागे गये. इस घटना से 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग व रायगंज बालुरघाट 10 नंबर राज्य मार्ग अवरुद्ध हो गया. इन दोनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. काफी देर बाद कम्बैट फोर्स सहित विशाल पुलिस बल ने भीड़ को वहां से हटाया.
घटनास्थल पर पुलिस पिकेटिंग लगायी गयी है. पूरे इलाके में तनाव है.
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र प्रतीक चक्रवर्ती (15) रायगंज के कर्णजोड़ा के कालीबाड़ी इलाके का निवासी था. वह सुदर्शनपुर द्वारिका प्रसाद उच्च विद्याचक्र स्कूल में दसवीं कक्षा का विद्यार्थी था. वह हर रोज की तरह शुक्रवार को अपनी साइकिल लेकर स्कूल जा रहा था. रायगंज के सिलीगुड़ी मोड़ में स्कूल के सामने ही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. आंखों के सामने एक छात्र को तड़प-तड़प कर मरते देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसके बाद ट्रक को भी आग लगाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया.
पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. लाठीचार्ज व टीयर गैस के इस्तेमाल से लोगों को खदेड़ने की कोशिश की. पुलिस व इलाकावासियों के बीच संघर्ष में पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विशाल पुलिस व कम्बैट फोर्स की मदद से हालात को शांत किया. इलाके में पुलिस पिकेटिंग शुरू की गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क उबड़- खाबड़ रहने के कारण छात्र साइकिल लेकर स्कूल जाते समय गिर गया. उसी समय एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. घटना की छानबीन चल रही है.