मयनागुड़ी में ट्रक से टकरायी बीएसएफ की जिप्सी

सहायक कमांडेंट समेत तीन जवान जख्मी... मयनागुड़ी के भोटपट्टी इलाके में हुई घटना दमकलकर्मियों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल मयनागुड़ी : मयनागुड़ी से चेंगड़ाबांधा जानेवाली सार्क सड़क पर बीएसएफ की एक जिप्सी की ट्रक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक सहायक कमांडेंट समेत बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गये. यह दुर्घटना शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 5:19 AM

सहायक कमांडेंट समेत तीन जवान जख्मी

मयनागुड़ी के भोटपट्टी इलाके में हुई घटना
दमकलकर्मियों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी से चेंगड़ाबांधा जानेवाली सार्क सड़क पर बीएसएफ की एक जिप्सी की ट्रक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक सहायक कमांडेंट समेत बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गये. यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे मयनागुड़ी के भोटपट्टी इलाके में घटी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मयनागुड़ी दमकल केन्द्र से दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को तत्काल मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. जिप्सी के घायलों की पहचान सहायक कमांडेंट सहदेव यादव, हेड कांस्टेबल ललन पासवान और जिप्सी का चालक के रूप में की गयी है. बाद में सहदेव यादव और ललन पासवान को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, रानीनगर स्थित बल के सेक्टर मुख्यालय से बीएसएफ की 140 नंबर बटालियन के सहायक कमांडेंट सहदेव यादव भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती डोराडाबरी इलाके के जमालदार की तरफ जा रहे थे. जिप्सी में हेड कांस्टेबल ललन पासवान और जिप्सी के चालक भी थे. मयनागुड़ी इलाके के भोटपट्टी के निकट सड़क पर खड़े एक ट्रक को जिप्सी ने पीछे से तेजी से धक्का मारा. इस टक्कर से हुई विकट आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. इस घटना की तत्काल ही जानकारी मयनागुड़ी दमकल केन्द्र को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर रानीनगर से 140 नंबर बटालियन के अधिकारी और कर्मचारी जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.