13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गिरा कर पीटा, सिर फोड़ा

तृणमूल पर लगा बूथ अध्यक्ष से भी मारपीट का आरोप भाजपा ही फैला रही आतंक : रवींद्रनाथ घोष कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को बीच सड़क पर गिराकर मारने और उनका सिर फोड़ देने का आरोप लगा है. सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट होने के कारण […]

तृणमूल पर लगा बूथ अध्यक्ष से भी मारपीट का आरोप
भाजपा ही फैला रही आतंक : रवींद्रनाथ घोष
कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को बीच सड़क पर गिराकर मारने और उनका सिर फोड़ देने का आरोप लगा है. सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट होने के कारण उनको कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सैयद हुसैन कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के चांदामारी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं.
उन्होंने बताया कि शनिवार रात से ही इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे थे. रविवार को बाजार से लौटते समय उन पर लाठी और बांस से हमला बोल दिया गया.
भाजपा के जिला अध्यक्ष निखिल रंजन दे ने बताया कि शनिवार रात को इलाके में बमबाजी भी की गयी. साथ ही दो पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट की गयी. इसके बाद रविवार की दोपहर में इलाके के मंडल अध्यक्ष को तृणमूल के लोगों ने पीटा. हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधकर आये थे. कोतवाली थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है. कूचबिहार तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींन्द्र नाथ घोष ने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगा रही है, इलाके में भाजपा कार्यकर्ता ही आतंक फैला रहे हैं. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडेय ने कहा कि शिकायत की छानबीन करने के बाद पुलिस उचित कदम उठायेगी.
आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के पुटीमारी फूलेश्वरी इलाके में शनिवार शाम को भाजपा ने एक सभा की. बूथ अध्यक्षों को लेकर यह सभा बुलायी गई थी. इसी सभा के दौरान आठ वाममोर्चा समर्थक परिवारों के करीब 25 लोग भाजपा में शामिल हुए. इसके अलावा भी दो युवकों ने भाजपा में योगदान किया. भाजपा के जिला अध्यक्ष निखिल रंजन दे ने सभी को पार्टी का झंडा थमाया. आरोप है कि सभा समाप्त होने के समय तृणमूल कांग्रेस के नकाबपोश लोगों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि इस दौरान बमबाजी भी की गई.
मीटिंग खत्म कर घर लौटते समय बूथ अध्यक्ष भवेश बर्मन और कार्यकर्ता बिमल चन्द्र बर्मन के साथ मारपीट की गई. दोनों अपनी साइकिल छोड़ कर भागे और एक घर में घुसकर पनाह ली. आरोप है कि रात भर इलाके में तृणमूल का तांडव चलता रहा. अगले दिन रविवार की दोपहर को चांदामारी बाजार से घर लौटते समय तृणमूल कर्मियों के एक दल ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सैयद हुसैन पर हमला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें