कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, तीनों गिरफ्तार

कालिम्पोंग : शहर में कलयुगी बेटों द्वारा अपने पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के आरोपी पुत्र को कालिम्पोंग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल को दहलाने वाली यह घटना कालिम्पोंग एक नंबर प्रखंड अंतर्गत लोले ग्राम पंचायत के लोअर दून में घटी है. मृत पिता की पहचान कुबेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 5:58 AM
कालिम्पोंग : शहर में कलयुगी बेटों द्वारा अपने पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के आरोपी पुत्र को कालिम्पोंग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल को दहलाने वाली यह घटना कालिम्पोंग एक नंबर प्रखंड अंतर्गत लोले ग्राम पंचायत के लोअर दून में घटी है. मृत पिता की पहचान कुबेर राई 70 के नाम से की गयी है. आरोप है कि कुबेर के तीनों बेटों ने पिता की हत्या कर अपने घर के पिछवाड़े जमीन में दफना दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हत्या की यह वारदात 19 जनवरी की रात घटी है. जमीन में शव को दफनाने की अगली सुबह गांववालों को बेटों ने बताया कि उनके पिता गिर गये जिससे उनकी मौत हो गयी. यह कहते हुए बेटों ने पिता का क्रियाकर्म तक कर दिया था.
लेकिन इतना सबकुछ नाटकीय अंदाज में किये जाने के बावजूद गांववालों को शक हुआ. इसके बाद ही शक के बिना पर गोजमुमो के स्थानीय नेता यूडेन लेप्चा ने मामले की शिकायत कालिम्पोंग थाने में बीते शनिवार को दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों भाइयों मनी कुमार राई (28), सुनील राई (26) एवं पूर्ण राई (26) को आज दून इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
सूत्र के अनुसार परिवार में तकरीबन रोजाना ही विवाद होता रहता था. आरोप है कि कुबेर राई शराब के नशे में धुत्त होकर अक्सर शादीशुदा बेटों के घर में झगड़ा करता था. इस समस्या से तंग आकर संभवतया तीनों भाइयों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. हत्या की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिये आरोपी बेटों ने गांववालों से गिरकर मृत्यु होने की झूठी बात गढ़ी.बताते हैं कि कुबेर की हत्या के वक्त घर पर उनकी पत्नी नहीं थी.
कुबेर के पुत्रों ने श्राद्ध कर्म कर दिया. इस बीच किसी ने शव की तस्वीर व्हाट्सएप में डाल डाल दिया जिसमें शव के माथे पर चोट के गहरे निशान देखे गये. फोटो के लगातार वायरल होने के बाद भी गांव वासियों को बेटों पर शक हुआ जिसके बाद लेप्चा ने थाने जाकर इसकी जानकारी दी. इसी के आधार पर हत्या के आरोपी तीनों को रविवार के रोज कालिम्पोंग अदालत में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया गया. इस बीच आज कालिम्पोंग थाना की टीम डिप्टी मजिस्ट्रेट एस साहा की मौजूदगी में गड़े हुए शव को बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version