पुलिस हवालात में शिक्षक की मौत

नशे में विवाद करने पर पुलिस ने डाला था लॉकअप में दिनहाटा : पुलिस हाजत में एक शिक्षक की मृत्यु की घटना घटने के बाद से दिनहाटा शहर में सनसनी है. पुलिस सूत्र के अनुसार, सोमवार रात सौमदीप चक्रवर्ती (28) को पुलिस ने दिनहाटा थाने ले जाकर उन्हें लॉकअप में डाल दिया. उन्हें हाजत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 3:21 AM

नशे में विवाद करने पर पुलिस ने डाला था लॉकअप में

दिनहाटा : पुलिस हाजत में एक शिक्षक की मृत्यु की घटना घटने के बाद से दिनहाटा शहर में सनसनी है. पुलिस सूत्र के अनुसार, सोमवार रात सौमदीप चक्रवर्ती (28) को पुलिस ने दिनहाटा थाने ले जाकर उन्हें लॉकअप में डाल दिया. उन्हें हाजत में डालने वाले अधिकारी एस कांजीलाल के अनुसार सौमदीप ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी रखी थी. नशे की हालत में उन्होंने किसी से विवाद भी किया था जिसके बाद उन्हें हाजत में डाला गया. थाने के हाजत में पूरी रात रहने के बाद अगले रोज सुबह उनकी तबीयत नासाज हो गयी. उसके बाद ही उन्हें दिनहाटा महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस हवालात…
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी डी दिब्बा, दिनहाटा के एसडीपीओ कुंतल बनर्जी, क्षेत्रीय विधायक व पालिकाध्यक्ष उदयन गुहा और तृणमूल शिक्षक समिति के नेता धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे.
विधायक उदयन गुहा ने कहा कि सौमदीप चक्रवर्ती की पुलिस हाजत में मृत्यु हुई है. अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी. सौमदीप चक्रवर्ती के मामा रतन सरखेल ने बताया कि बीती रात आखिरी बार उनकी भांजे से बात हुई थी. उस रोज सौमदीप को पासपोर्ट के लिये आवेदन जमा करना था.
लेकिन जब जरूरी कागजात के लिये उन्होंने सौमदीप को फोन किया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा था. सूत्र के अनुसार, सौमदीप दिनहाटा शहर के 7 नंबर वार्ड अंतर्गत बोर्डिंगपाड़ा के बाइलेन में अपनी मां शेफाली चक्रवर्ती के साथ किराये के घर में रहते थे. वह टियादह गोरखापाड़ा पंचम योजना प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे.

Next Article

Exit mobile version