23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयनागुड़ी : चाय बागान से तेंदुए का शव बरामद

एक साल में पांच तेंदुए की मौत से सनसनी पर्यावरण प्रेमियों ने जतायी चिंता जहर से तेंदुए के मौत का अनुमान मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई ग्राम पंचायत इलाके के माझेर झारमाटियाली इलाके में चाय बागान में एक तेंदुए का शव बरामद हुआ. दोपहर के समय चाय बागान में काम करने आये मजदूरों की […]

एक साल में पांच तेंदुए की मौत से सनसनी

पर्यावरण प्रेमियों ने जतायी चिंता
जहर से तेंदुए के मौत का अनुमान
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई ग्राम पंचायत इलाके के माझेर झारमाटियाली इलाके में चाय बागान में एक तेंदुए का शव बरामद हुआ. दोपहर के समय चाय बागान में काम करने आये मजदूरों की नजर उसपर पड़ी. इसके बाद मृत तेंदुआ को देखने लोगों की भीड़ जुटने लगी. साथ ही सेल्फी लेने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
इसके बाद रामसाई रेंज के वनकर्मी आकर तेंदुआ के शव को जंगल ले गये. गोरुमारा के रेंजर अयन चक्रवर्ती ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा. इसे लेकर चाय बागान में एक साल के भीतर पांच तेंदुए का शव मिला है. इधर पर्यावरण प्रेमियों के बीच लगातार घट रही इन घटनाओं से रोष है. पर्यावरण प्रेमियों का दावा है कि जहर के कारण तेंदुए की मौत हुई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें