आज प्रभात खबर के कार्यक्रम में हास्यरस बिखेरेंगे कवि
सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित होटल में आयोजन देशभर से कई दिग्गज कवि आयेंगे सिलीगुड़ी : प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को सिलीगुड़ी में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के सेवक रोड स्थित अढ़ाई माइल के होटल सरोवर में […]
सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित होटल में आयोजन
देशभर से कई दिग्गज कवि आयेंगे
सिलीगुड़ी : प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को सिलीगुड़ी में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के सेवक रोड स्थित अढ़ाई माइल के होटल सरोवर में इस कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसका उद्घाटन राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष करेंगे.
इस कवि सम्मेलन का सिलीगुड़ी शहर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूरे देश से विशिष्ठ कवियों का यहां जमावड़ा लग रहा है. कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोताओं के उपस्थित रहने की संभावना है. जो कवि इस हास्य कवि सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, उनके परिचय इस प्रकार हैं.