मालबाजार : 40 दिनों तक काम बंद रहने के बाद रविवार को माल ब्लॉक का साइली चाय बागान फिर से खुल गया. जिससे इस चाय बागान के 1500 श्रमिकों के परिवारों में खुशी का महौल है.
उल्लेखनीय है कि इस चाय बागान में कार्यसंस्कृति बिगड़ने के आरोप में श्रमिकों से साथ प्रबंधन का विवाद छिड़ गया था. इसके बाद गत 8 जनवरी को बागान बंद कर दिया गया था. प्रशासन की ओर से बुलायी गयी बैठक कई बार रद्द हो गयी. आखिरकार 14 जनवरी को सिलीगुड़ी के जेएलसी कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक में बागान को फिर खोले जाने पर सहमति बनी. उस फैसले के अनुसार रविवार को बागान खोल दिया गया. हालांकि रविवार होने के कारण कोई खास कामकाज नहीं हो पाया. लेकिन फैक्टरी की साफ-सफाई करवायी गयी.
चाय बागान मैनेजर सहित कर्मचारी बागान पहुंचे थे. सोमवार से पूरी तेजी से काम शुरू हो जाने की जानकारी बागान मैनेजमेंट की ओर से दी गयी है. बागान के तृणमूल श्रमिक नेता हबीब खान ने बताया कि चाय बागान खुलने से सभी काफी खुश हैं. माल बीडीओ भूषण शेर्पा ने बताया कि त्रिपक्षीय बैठक के माध्यम से बागान को खोला गया है.