कोलकाता लौटे एनएफ रेलवे के जीएम

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कार्यकारी जेनरल मैनेजर सह मेट्रो रेलवे के डिवीजन जेनरल मैनेजर अजय विजयवर्गीय दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के बाद रविवार शाम को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से कोलकाता लौट गये. अपने दो दिनों के दौरे के पहले दिन शनिवार को श्री विजयवर्गीय ने एनजेपी जंक्शन का मुआयना किया. रेलवे स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 5:02 AM
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कार्यकारी जेनरल मैनेजर सह मेट्रो रेलवे के डिवीजन जेनरल मैनेजर अजय विजयवर्गीय दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के बाद रविवार शाम को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से कोलकाता लौट गये. अपने दो दिनों के दौरे के पहले दिन शनिवार को श्री विजयवर्गीय ने एनजेपी जंक्शन का मुआयना किया. रेलवे स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद वह यहां से सुकना स्टेशन व कर्सियांग स्टेशन का जायजा लिया. कर्सियांग से वह कल ही सीधे दार्जिलिंग रवाना हो गये. दार्जिलिंग में रविवार को उन्होंने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे द्वारा संचालित विश्व धरोहर टॉय ट्रेन का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version