13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के लिए सीबीआइ और पंचायत चुनाव मिसाइल

सिलीगुड़ी: बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए सीबीआई और पंचायत चुनाव मिसाइल से कम नहीं है. ये दो चीज उनके नेस्तानाबूद के लिए काफी है. यह कहना है माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गौतम देव का. वें शुक्रवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि सारधा चीट फंड कांड […]

सिलीगुड़ी: बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए सीबीआई और पंचायत चुनाव मिसाइल से कम नहीं है. ये दो चीज उनके नेस्तानाबूद के लिए काफी है. यह कहना है माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गौतम देव का. वें शुक्रवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि सारधा चीट फंड कांड में तृणमूल के छोटे-बड़े दर्जनों मंत्री शामिल है. इनलोगों ने सारधा का खूब मलाई खाया है. कुछ का नाम सामने आया है, लेकिन कुछ का आना बाकी है.

यही कारण है कि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से बच रही है. जबकि विपक्ष में रहकर छोटी घटना पर वह सीबीआई जांच के लिए सड़क पर उतर जाती थी. पहाड़ की राजनीति के संबंध में उन्होंने कहा कि गोरखालैंड पांच सौ साल में नहीं बनेगा. जिस तरह सुभाष घिसिंग पहाड़ को चला रहे थे, वैसे ही विमल गुरूंग चला रहे है. पंचायत चुनाव बगैर केंद्र व राज्य वाहिनी के नहीं होगा.

दूसरी ओर वाममोरचा की ओर से राज्य के विभिन्न शहरों के साथ सिलीगुड़ी में भी आठ सूत्री मांग को लेकर कानून तोड़ो आंदोलन पालित किया गया. छात्र,युवा, महिला, श्रमिक आदि संगठनों ने इस आंदोलन में भाग लिया. वाममोरचा के पूर्व मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य के नेतृत्व में 10 हजार लोग इस आंदोलन में शरीक हुये और वर्त्तमान सरकार के विरोध में हल्ला बोल किया.

अशोक नारायण भट्टाचार्य ने कहा कि एसजेडीएम में 100 करोड़ से ऊपर का घोटाला हुआ है. नगर निगम में विकास कार्य ठप है. चिटफंड की मार से जनता आत्महत्या करने को विवश है. राजनीतिक हिंसा का शिकार हो रही है वाममोरचा. पुलिस का एकतरफ कार्रवायी जारी है. बंगाल में नारी अस्मिता तार-तार हो रही है. हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि 11 जून को नागरिक सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में आंदोलन की अगली रूपरेखा तय होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें