पहाड़ पर पंचायत चुनाव को लेकर गोजमुमो गंभीर

केंद्रीय कमेटी की बैठक में होगा लोकसभा चुनाव 2019 व पंचायत चुनाव पर मंथन दार्जिलिंग : गोजमुमो की केंद्रीय कमेटी की बैठक में आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव, पंचायत चुनाव और पार्टी के सांगठनिक विषयों पर चर्चा होगी. यह जानकारी गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने मंगलवार को दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:23 AM

केंद्रीय कमेटी की बैठक में होगा लोकसभा चुनाव 2019 व पंचायत चुनाव पर मंथन

दार्जिलिंग : गोजमुमो की केंद्रीय कमेटी की बैठक में आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव, पंचायत चुनाव और पार्टी के सांगठनिक विषयों पर चर्चा होगी. यह जानकारी गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने मंगलवार को दी है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने बताया कि इसी फरवरी के अन्तिम सप्ताह के भीतर गोजमुमो की केंद्रीय कमेटी की बैठक दार्जिलिंग में होना तय है. बैठक में आगामी 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग संसदीय सीट को लेकर पार्टी अपने रुख को स्पष्ट करेगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले सालों से दार्जिलिंग पहाड़ में पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं. इसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दल समय समय पर पंचायत चुनाव की मांग करते रहे हैं. इसलिये भी पार्टी ने इन विषयों पर मंथन करने का निर्णय लिया है. एक प्रश्न के उत्तर में गोजमुमो उपाध्यक्ष पोखरेल ने जीटीए चुनाव के बाद ही पहाड़ में पंचायत चुनाव के संकेत दिये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 6 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग भ्रमण पर आयीं थीं. उसी दौरान 7 फरवरी को स्थानीय रिचमाउण्ड हिल सरकारी अतिथि गृह में गोजमुमो टोली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भेंट की थी. भेंट में मौजूद मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा था कि आप लोग पहाड़ में पंचायत चुनाव की मांग कर रहे हैं. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये और कुछ समय लगने की बात कही थी. एक प्रश्न के उत्तर में दल के केंद्रीय कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि 25 फरवरी को दार्जिलिंग शहर के मोटर स्टैंड में युवा मोर्चा की जनसभा निर्धारित है. उसके बाद केंद्रीय कमेटी की बैठक की तारीख तय होगी.

Next Article

Exit mobile version