गोरामुमो के चाय श्रमिक संगठन ने भरी हुंकार

दार्जिलिंग : आगामी 22 फरवरी को चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को लेकर आयोजित होने जा रही त्रिपक्षीय बैठक में चाय श्रमिकों के बकाये पूजा बोनस को लेकर गोरामुमो का श्रमिक संगठन मसला उठायेगा. ऐसा नहीं होने पर मंगलवार को गोरामुमो के श्रमिक संगठन एचपीडब्लूयू ने मालिकों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. उल्लेखनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:24 AM

दार्जिलिंग : आगामी 22 फरवरी को चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को लेकर आयोजित होने जा रही त्रिपक्षीय बैठक में चाय श्रमिकों के बकाये पूजा बोनस को लेकर गोरामुमो का श्रमिक संगठन मसला उठायेगा. ऐसा नहीं होने पर मंगलवार को गोरामुमो के श्रमिक संगठन एचपीडब्लूयू ने मालिकों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

उल्लेखनीय है कि एचपीडब्लूयू के केंद्रीय महासचिव जेवी तमांग के नेतृत्व में यूनियन की टोली ने दार्जिलिंग टी ऐसोसिएशन और इण्डियन टी ऐसोसिएशन के साथ भेटवार्ता की है. 22 फरवरी की बैठक में बकाया पूजा बोनस और न्यूनतम मजदूरी के मसलों पर चर्चा की जानी है. उक्त वार्ता में राज्य सरकार के पक्ष से राज्य के तीन प्रमुख मंत्री उपस्थित रहेंगे.
उम्मीद है कि बैठक में पूजा बोनस के बारे में सहमति बन जायेगी. लेकिन अगर बैठक में भी बोनस का मसला हल नहीं हुआ तो आगामी 25 फरवरी को चाय श्रमिक यूनियन की बैठक कर्सियांग के गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन में होगी. इसी बैठक में यूनियन अपने भावी कार्यक्रम निश्चित करेगी.

Next Article

Exit mobile version