मालदा: नाराज निवेशकों ने आज दो चिटफंड कंपनी के मालिकों की जम कर धुनाई की. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने ही यह घटना घटी. आज यूनिमॉस नामक एक चिटफंड कंपनी के गिरफ्तार दो मालिकों की आज कोर्ट में पेशी थी. उस समय बड़ी संख्या में निवेशक वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
उसी समय अदालत परिसर में अन्य दो मालिकों को वहां देख लोग भड़क उठे. लोगों ने उन्हें पकड़ कर जम कर धुनाई कर डाली. उसी समय एसपी कार्यालय से डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी बाहर निकले. पुलिस वहां पहुंची तो एक विश्वजीत दास ने निवेशक व एजेंटों की आंख में धूल झोंक कर भाग खड़ा हुआ. एक अन्य पार्थ दास को पुलिस ने लोगों की हाथ से उद्धार कर थाने ले गयी.
लोगों का आरोप है कि इस कंपनी ने लोगों से 35 करोड़ रुपये वसूला है. गरियाहाट में इनका मूल कार्यालय है. सारधा कांड के बाद से ही ये लोग फरार हो गये थे. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसमें दो मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज इनकी कोर्ट में पेशी थी. उसी दौरान यह घटना घटी.