मुख्यमंत्री की सभा से लौटे तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला

कांग्रेस के पंचायत सदस्य के भाई पर हमले का आरोप गंभीर रूप से घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती मालदा : मुख्यमंत्री की सभा से गांव लौटते समय कांग्रेस पार्टी के एक पंचायत सदस्य के भाई और उसके दलबल के हाथों एक तृणमूल कार्यकर्ता हमले का शिकार हुआ. घायल का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 1:30 AM

कांग्रेस के पंचायत सदस्य के भाई पर हमले का आरोप

गंभीर रूप से घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मालदा : मुख्यमंत्री की सभा से गांव लौटते समय कांग्रेस पार्टी के एक पंचायत सदस्य के भाई और उसके दलबल के हाथों एक तृणमूल कार्यकर्ता हमले का शिकार हुआ. घायल का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार रात यह घटना इंगलिशबाजार थाने के मिल्की आटगामा इलाके में घटी. हमले के शिकार तृणमूल कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से वार किया गया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि उसके दो हाथों में 15 टांके लगाये गये हैं. इस घटना के संबंध में मिल्की पुलिस आउटपोस्ट में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल तृणमूल कर्मी का नाम अकीदुल मोमिन (35) है. उसका घर इंगलिशबाजार थाने के मिल्की के आटगामा इलाके में है. हमले के मुख्य आरोपी का नाम अजीजुर मोमिन है. अकीदुल काफी दिनों से तृणमूल के लिए काम कर रहे हैं. मंगलवार को मालदा शहर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. कार्यक्रम खत्म होने पर वह शाम हो जाने के बाद घर लौट रहे थे.
आरोप है कि रात में वह इलाके की एक चाय दुकान में थे. वहां स्थानीय पंचायत सदस्य मोइनुल मोमिन का भाई अजीजुर मोमिन कई लोगों को लेकर अड्डा मार रहा था. इसी दौरान अजीजुर ने अकीदुल के साथ गालीगलौज शुरू कर दिया. कुछ ही समय में झमेला बढ़ गया. तभी अजीजुर व उसके समर्थकों ने धारदार हथियार से अकीदुल पर हमला बोल दिया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने अकीदुल को मिल्की ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. बाद में वहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version